
Aamir Khan on OTT: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले सुपरस्टार आमिर खान पूरे सालभर में एक ही फिल्म लेकर आते हैं. ऐसे में वह चाहते हैं कि उनकी यह फिल्म हर तरह से ग्रैंड ही रहे. फिलहाल वह अपनी अगली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चा में हैं. आमिर के चाहने वाले उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, इसे लेकर एक नया हंगामा शुरू हो गया है, जो ओटीटी से जुड़ा है. दरअसल, आमिर का कहना है कि वह अपनी इस फिल्म को ओटीटी पर नहीं उतारेंगे. अगर किसी को उनकी फिल्म देखनी है तो वह थिएटर्स का रुख करें. अब आमिर ने अपने इस फैसले की वजह भी बताई है.
सिनेमाघरों में ही आता है असली सिनेमा का मजा
हाल ही में आमिर खान ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि अच्छी फिल्मों को देखने के लिए सिनेमाघरों तक जाना चाहिए, ताकि सिनेमा का असली मजा भी ले सकें. एक्टर में कहा कि वक्त के साथ काफी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स बढ़ गए हैं और इस वजह से थिएटर में फिल्म देखने की संस्कृति को भी नुकसान पहुंचा है. किसी भी फिल्म को इतनी जल्दी ओटीटी पर दिखा दिया जाता है कि लोगों की अब थिएटर जाने की आदत ही खत्म होने लगी है, जो सिनेमा के लिहाज से बिल्कुल ठीक नहीं है.
‘मैं ऐसा कोई बिजनेस नहीं जानता’
आमिर ने ‘शोशा’ से बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं ऐसे किसी बिजनेस के बारे में नहीं जानता, जहां आप अपना प्रोडक्ट किसी को ऑफर करें, और अगर वह नहीं खरीदता तो आप उनसे कहते हैं कि कोई बात नहीं, 8 हफ्ते में मैं फ्री में यह आपके घर भेज दूंगा. इसका तो कोई मतलब नहीं बनता.’ एक्टर ने आगे कहा. ‘यही वजह है कि ज्यादातर फिल्में आजकल थिएटर में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं. इस वक्त स्थिति ऐसी बन गई है कि कुछ फिल्में तो बहुत चल जाएंगी है या ज्यादातर तो बिल्कुल भी नहीं चलतीं.’
थिएटर के कल्चर को किया कमजोर
आमिर ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, ‘फिल्म को जल्दी ओटीटी पर पेश कर देने के फैसलों ने काफी हद तक थिएटर के कल्चर को कमजोर कर दिया है. इसीलिए अब मैंने फैसला किया है कि मैं अपनी अगली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को सिर्फ थिएटर में दिखाऊंगा. मुझे थिएटर पर भरोसा है. मुझे अपने दर्शकों पर भरोसा है. अगर आप अच्छी फिल्म बनाते हैं तो लोग उसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए जरूर आएंगे.’
‘जगह बदलने से फिल्म नहीं पसंद आती’
आमिर ने आगे ‘लाल सिंह चड्ढा’ के थिएटर्स में खराब प्रदर्शन और ओटीटी पर अच्छा रिस्पॉन्स मिलने को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, ‘अगर कोई फिल्म किसी को थिएटर्स में पसंद नहीं आई तो ऐसा नहीं हो सकता कि उसे अचानक घर पर वो फिल्म अच्छी लगने लगेगी. जगह बदलने से फिल्म को लेकर आपकी राय नहीं बदलती. मुझे ऐसा लगता है कि मल्टीप्लेक्स में महंगे टिकट्स, खान-पान की महंगी चीजें और कुल मिलाकर महंगा अनुभव लोगों को साधारण फिल्मों के लिए थिएटर से दूर कर देता है. ऐसे में लोग मजबूर हो जाते हैं कि फिल्म ओटीटी पर आए तो वह इसे देख पाएंगे.’
Sonam Kapoor Birthday Bash: सोनम कपूर की पार्टी में लगा फिल्मी सितारों का तांता
आमिर को छू गईं ये कहानियां
आमिर का कहना है कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ की फ्लॉप होने के बाद कई लोगों ने उनसे एक्शन फिल्म पर काम करने के लिए कहा था. एक्टर ने कहा, ‘फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की कहानी ने मुझे भीतर तक छूआ है. अगर कोई कहानी मेरे खून में उतर जाती है तो मैं उसे नजरअंदाज कर ही नहीं सकता. ‘लगान’, ‘दंगल’ और ‘तारे जमीन पर’ ऐसी ही कहानियों में से रहीं.’ बता दें कि आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार है. वहीं, फैंस तो अभी से इसके लिए बेताब हैं.
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited