
-पुलिस ने डीजे संचालकों के साथ की बैठक
श्रीनगर: ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए अब रात 10 बजे के बाद कोई भी डीजे साउंड नही बजेगा। शुक्रवार को श्रीनगर कोतवाली पुलिस ने शादी-विवाह में बजने वाले डीजे संचालकों के साथ गोष्ठी आयोजित की।
जिसमें पुलिस की ओर से सभी डीजे संचालकों एवं मालिकों को उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशों का पालन करने और प्रत्येक दशा में रात्रि दस बजे के बाद डीजे न बजाने, डीजे की ध्वनि को निर्धारित मानकों के अनुसार रखने के निर्देश दिये गये।
शादी समारोह में देर रात तक डीजी बजाने की शिकायत के बाद श्रीनगर पुलिस ने कोतवाली परिसर में डीजे संचालकों की गोष्ठी आयोजित कि गई।
बैठक में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान ने डीजे संचालकों को हिदायात देते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर विधिक कार्रवाई की जायेगी। कहा कि इस सम्बंध में वैडिंग पॉइंट व्यवसायियों को भी अवगत कराया जा रहा है।