
Most Scary Movie in the World: हॉरर फिल्में देखना हर किसी के वश की बात नहीं होती है. यह फिल्में इतनी डरावनी होती है कि अकेले देखने पर कई बार घिग्घी बंध जाती है. आज हम आपको दुनिया की सबसे डरावनी मूवी के बारे में बताने जा रहे हैं. वह एक ऐसी फिल्म है, जिसे आपने अगर अकेले देखने की गलती कर दी शायद आपकी रातों की नींद हमेशा के लिए उड़ जाएगी. यहां तक कि रात में वह फिल्म देखना भी आपको भारी पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि वह मूवी कौन सी है.
कब रिलीज हुई दुनिया की सबसे डरावनी मूवी?
दुनिया की सबसे डरावनी मूवी कही जाने वाली फिल्म 1973 में रिलीज हुई थी. इसका नाम ‘द एक्सोरसिस्ट’ था. यह फिल्म ‘द एक्सोरसिस्ट’ नाम के अंग्रेजी उपन्यास पर आधारित थी, जिसे विलीयम फ्रेडकिन ने निर्देशित किया था. इस मूवी में एक हॉलीवुड स्टार की बच्ची पर किसी प्रेत आत्मा का साया दिखाया गया था. जिसे उसकी मां एक्सोरसिस्म के जरिए दूर करने की कोशिश करती है.
ऑस्कर में अपने नाम किए 2 अवार्ड
‘द एक्सोरसिस्ट’ मूवी दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर फिल्म साबित हुई. उस जमाने में इस मूवी का बजट भारतीय करंसी में 96 करोड़ 77 लाख था रुपये था. जबकि इस मूवी ने दुनियाभर में 349 करोड़ की भारी-भरकम कमाई की थी. ऑस्कर में यह फिल्म 9 श्रेणियों में नामित की गई थी, जहां 2 कैटेगरी में उसने अवार्ड अपने नाम किए थे.
अकेले देखने की न करें हिम्मत
दुनिया की सबसे डरावनी मूवी कहे जाने वाली इस फिल्म के सीन इतने डरावने हैं कि आप सिहर उठेंगे. अगर आप खुद को शेरदिल मानते हैं और सोचते हैं कि आप पर मूवी का कोई असर नहीं पड़ेगा तो भी इस मूवी को देखने पर कांप उठेंगे. फिल्म में ऐसे-ऐसे सीन फिल्माए गए थे कि अगर दिल के रोगी इस मूवी को अकेले देख लें तो शायद उन्हें हार्ट अटैक आ सकता है.
भारत की सबसे डरावनी फिल्म
अब हम आपको भारत की सबसे डरावनी मूवी के बारे में बताते हैं. इस मूवी में आपको सस्पेंस, थ्रिलर और हॉरर एक साथ देखने को मिल सकते हैं. फिल्म के कई सीन तो इतने भयानक हैं कि उन्हें देखने वाले घबराहट के मारे सिहर उठेंगे. इस फिल्म का नाम ‘तुम्बाड’ है, जो 2018 में रिलीज हुई थी. उस वक्त मूवी को IMDB पर 10 में से 8.2 रेटिंग मिली थी. उस वक्त जो लोग इस मूवी को सिनेमाघरों में देखने गए थे, उनके डर के मारे पसीने छूट गए थे.
इस मूवी को बनाने में निर्माता सोहम शाह को पूरे 7 साल लगे थे. इसके लिए उन्हें अपने फ्लैट और प्रॉपर्टी से लेकर कार तक बेचनी पड़ गई थी. लेकिन जब यह फिल्म रिलीज हुई तो दर्शकों की प्रतिक्रिया देखकर सोहम शाह हैरान रह गए थे. यह मूवी सरकटे ‘हस्तर’ के बारे में थी, जिसे श्राप था कि अपने लालच और भूख की वजह से उसे कभी नहीं पूजा जाएगा.
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited