Uttarakhand Government’s 3 years of Success

‘लम्हे-2025’: आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय इंटर-यूनिवर्सिटी कल्चरल फेस्ट का आगाज़

‘लम्हे-2025’: आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय इंटर-यूनिवर्सिटी कल्चरल फेस्ट का आगाज़

देहरादून। आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ‘लम्हे 2025’ की शुरुआत 27 मार्च, 2025 को धूमधाम से हुई। आयोजक टीम और विश्वविद्यालय के उत्साही छात्रों के कड़ी मेहनत की वजह से इस साल यह आयोजन और भी भव्य रहा। देशभर के कई कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज़ के छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया। पहले दिन का कार्यक्रम म्यूजिक, गेमिंग, फैशन और मनोरंजन से भरपूर रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:30 बजे कैंपस में डीन स्टूडेंट वेलफेयर , डॉ. विनय राणा के संबोधन से हुई। उन्होंने दूसरे संस्थानों से आए छात्रों का स्वागत किया और इस बड़े स्तर पर हुए पार्टिसिपेशन पर खुशी जताई। साथ ही, उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अगले तीन दिनों तक भरपूर आनंद लेने और अपनी क्रिएटिविटी दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया।

digital products downlaod


मुख्य अतिथि श्री आनंद वर्धन (अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त एवं इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, उत्तराखंड सरकार) ने आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी को देहरादून के सबसे बड़े टेक्नो-मैनेजमेंट इवेंट के आयोजन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के समग्र विकास और करियर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इसके बाद माननीय कुलपति डॉ. अनिल सुब्बाराव पैला ने अपने स्वागत भाषण में छात्रों के कला और प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने अगले तीन दिनों में होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया और सभी प्रतिभागियों से बिना झिझक अपनी कला दिखाने का आग्रह किया। साथ ही, उन्होंने विश्वविद्यालय की तरफ से हर संभव सुविधा देने का आश्वासन दिया।

रजिस्ट्रार कर्नल प्रणव कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन में मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया और लम्हे 2025 की कोर टीम की मेहनत की सराहना की। उन्होंने 30+ यूनिवर्सिटीज़ और संस्थानों से आए प्रतिभागियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर सभी स्कूलों के डीन, हेड्स, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डीन, चीफ प्रॉक्टर, डायरेक्टर आईक्यूएसी, फैकल्टी और स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।

पहले दिन के मुख्य आकर्षण
· स्कूल ऑफ मैनेजमेंट: लीन प्रोसेस रेस, नेशनल बिजनेस हैकाथॉन, रोडीज

· स्कूल ऑफ लॉ: वाद विवाद (लीगल डिबेट), लीगल कैमरा

· स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट: स्वीट ट्रीट कुकिंग कॉन्टेस्ट, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट

· स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स: फिल्म रिव्यू, कॉसप्ले

· स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन: ‘पीस टू कैमरा’, शॉर्ट फिल्म/डॉक्यूमेंटरी प्रतियोगिता

इसके अलावा, सुर संगम (सोलो/डुएट सिंगिंग) और ग्रैंडियर – फैशन शो ने भी दर्शकों का मनोरंजन किया। पहले दिन का समापन धमाकेदार DJ नाइट के साथ हुआ।

Uniq Art Store

Related posts

Leave a Reply