Breaking News

जी-20 सम्मेलन एवं चारधाम यात्रा के मद्दे नजर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया

जी-20 सम्मेलन एवं चारधाम यात्रा के मद्दे नजर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया

जी-20 सम्मेलन एवं चारधाम यात्रा के मद्दे नजर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल द्वारा भद्रकाली, मुनी की रेती, ढालवाला क्षेत्र तथा नरेंद्रनगर रानीपोखरी बाईपास रोड़ का किया गया स्थलीय निरीक्षण।

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा आज जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत भद्रकाली, मुनी की रेती एवं ढालवाला क्षेत्र में किए जा रहे निर्माण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने तथा सभी कार्यों को समयंतर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

एसडीएम नरेंद्रनगर को निर्देशित किया कि नेटवर्किंग तारों के जाल को सुव्यवस्थित करने हेतु नोटिस विज्ञप्ति जारी करते हुए दो दिन के अंदर हटावाना सुनिश्चित करें। साथ ही पार्किंग स्थल के आस पास जहां जहां अतिक्रमण किया गया है, उसको चिन्हित कर अतिक्रमण को हटाते हुए पार्किंग डामरीकरण का कार्य करना सुनिश्चित करवाएं। अधिशासी अधिकारी नगरपालिका मुनीकीरेती को निर्देशित किया गया कि मुनीकीरेती में पूर्णानंद इंटर कॉलेज मैदान की बाउंड्रीवाल पर वॉल पेंटिंग व रेलिंग की पेंटिंग, पार्किंग स्थल की सीढ़ियों की मरम्मत, अयोध्या आस्था पथ एवं भरतघाट स्नान वाले फुटपाथ के दोनों तरफ पेड़ों पर विद्युत सौन्दर्याकरण, पौधारोपण, बैठने की व्यवस्था तथा पार्क सौन्दर्याकरण करने को कहा गया। इसके साथ ही आड़े तिरछे एवं पुराने बोर्ड को हटाते हुए कार्यों में एकरुपता लाने तथा जानकी सेतु पार्किंग स्थल से होटल वंदना पैलेस तक के मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के तौर पर प्रयोग करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।

Must Read  फ़कोट थाना नरेंद्र नगर के पास बोलेरो कार संख्या HR11N4960 का दुर्घटना

अधिशासी अभियंता विद्युत को आस्था पथ पर बेतरतीत विद्युत पोलो को हटाने, मुनी की रेती एवं ढालवाला क्षेत्र में छोटे छोटे पोल को हटाने तथा मुख्य मार्ग पर बड़े पोल लगाने के साथ ही विद्युत तारों को ठीक करने के निर्देश दिए गए। जानकी सेतु पार्किंग के निरीक्षण के दौरान पार्किंग का लेआउट चेक करते हुए पार्किंग का कार्य जल्द शुरू करने पार्किंग के साइड में शेड्स, शॉप बनाने और एक हाईमास्ट के निर्देश दिए गए।

साथ ही प्रवेश और निकासी द्वार, पानी निकासी, फर्श आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ ही ढालवाला पुल के पास किए जा रहे कार्यों की ड्राइंग चेक कर सभी कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Must Read  हरिद्वार: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पॉड टैक्सी (PRT) परियोजना के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई

तत्पश्चात नरेंद्रनगर रानीपोखरी बाईपास रोड़ का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि रोड़ पेंटिंग का कार्य 10 दिन में पूरा करना सुनिश्चित करें।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार, अधीक्षण अभियंता पुनर्वास आर.के.गुप्ता, अधीक्षण अभियंता लो.नि.वि. एन.पी. सिंह, एसडीएम नरेंद्र नगर देवेंद्र सिंह नेगी, पुलिस अधिकारी रितेश साह, अधिशासी अभियंता सिंचाई कमल, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद मुनिकीरेती तनवीर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

जिला सूचना अधिकारी
टिहरी गढ़वाल

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *