Breaking News

एसबीआई की डोईवाला शाखा में आग, मची अफरा-तफरी

स्टेट बैंक ऑफ डोईवाला शाखा में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मची गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम के साथ ही पुलिस भी पहुंची। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हालांकि अभी तक आग लगने की वजह शॉट सर्किट ही सामने आ रही है।

शुक्रवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में शुगर मिल रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की डोईवाला शाखा में आग लग गई। पुलिस के अनुसार शुक्रवार की सुबह बैंक से धुआं निकलता दिखाई दिया। मौके पर आए कर्मचारियों ने बैंक खोलकर अंदर जाने का प्रयास किया तो पूरे बैंक परिसर में धुंआ छाया हुआ था।

Must Read  कल से दून में चढ़ेगा गर्मी का पारा

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड के वाहन भी पहुंचे। पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान बैंक के आसपास अफरा-तफरी का माहौल रहा। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट को आगजनी का कारण बना जा रहा है। रिकॉर्ड रूम में आग लगने से नुकसान हुआ है।

Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *