स्टेट बैंक ऑफ डोईवाला शाखा में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मची गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम के साथ ही पुलिस भी पहुंची। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हालांकि अभी तक आग लगने की वजह शॉट सर्किट ही सामने आ रही है।
शुक्रवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में शुगर मिल रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की डोईवाला शाखा में आग लग गई। पुलिस के अनुसार शुक्रवार की सुबह बैंक से धुआं निकलता दिखाई दिया। मौके पर आए कर्मचारियों ने बैंक खोलकर अंदर जाने का प्रयास किया तो पूरे बैंक परिसर में धुंआ छाया हुआ था।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड के वाहन भी पहुंचे। पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान बैंक के आसपास अफरा-तफरी का माहौल रहा। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट को आगजनी का कारण बना जा रहा है। रिकॉर्ड रूम में आग लगने से नुकसान हुआ है।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt