Uniform Civil Code, Uttarakhand 1

देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने जताई नाराजगी

देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने जताई नाराजगी

जल जीवन मिशन में भुगतान में हो रही देरी : देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने जताई नाराजगी

धन का आवंटन बूंद- बूंद होने से जल जीवन मिशन की योजना विफलता की ओर 

देहरादून –  देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आज चन्दन नगर देहरादून में एक बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक को देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित अग्रवाल एवं अन्य सदस्यों ने संबोधित किया। अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा हमारे प्रधानमंत्री जी का लक्ष्य हर घर जल, हर घर तक नल पहुंचना था जिसको हमारे प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री द्वारा जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यों को करवाने के लिए अथक प्रयास किए गए जिसमें हमारे ठेकेदारों ने काफी तेजी से कार्य किया। परंतु विगत वर्ष उचित धन आवंटन न होने के कारण जो योजना 80 से 90 प्रतिशत पूर्ण है,  उससे जनता को शुद्ध जल अभी तक नहीं पहुंच सका है क्योंकि धन न होने के कारण ठेकेदार काम को पूर्ण करने में  असमर्थ है।

Uniform Civil Code, Uttarakhand 2

इन सभी प्रोजेक्ट के ठेकेदार दोनों तरफ से फंस चुके है फंड न आने के कारण एवं समय पर काम करने का दबाव बनता जा रहा है। अब ठेकेदारों का फाइनेंशियल स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है की वे लेबर, स्टाफ, मशीनरी एवं अन्य वेंडरों को पेमेंट करने तक की स्थिति में नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि योजनाओं में ठेकेदार द्वारा किए गए काम जो की अधूरे हैं, नलों में पानी न होने के कारण या सड़क भराई न होने के कारण जनता में काफी रोष भी है और जनता की नाराजगी ठेकेदारों को उठानी पर रही है। 

अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि जल जीवन मिशन के काम में ठेकेदारों का करीब दो हजार करोड़ से भी अधिक का भुगतान किया जाना है। बिना बजट भुगतान के ही ठेकेदारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट और सामाजिक कार्य के लिहाज से 80 से लेकर 95 प्रतिशत तक काम पूरे कर दिए हैं। इसके बाद भी समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है।  सरकार द्वारा अन्य जो पैसा रिलीज भी हो रहा है वह भी बूंद बूंद कर ठेकेदारों के पास आ रहा है जिससे ठेकेदार  बैंक का ब्याज, जीएसटी एवं इनकम टैक्स भी नहीं भर पा रहे हैं।

digital products downlaod

देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने माननीय मुख्यमंत्री जी को हस्तक्षेप करने को कहा एवं विभागों से आग्रह किया है कि पेमेंट जारी किया जाए, हमारे ठेकेदारों की वित्तीय स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है और जनता के गुस्सा का सामना भी करना पड़ रहा है।

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सचिन मित्तल एवं महासचिव सुनील गुप्ता उपस्थित रहे।

Uniq Art Store

Related posts

Leave a Reply

Uniform Civil Code, Uttarakhand 1