digital products downlaod

देहरादून: कलेक्टर परिसर में बनाए गए प्रतीक्षा एवं डे आफसिर कक्ष का लोकार्पण

देहरादून: कलेक्टर परिसर में बनाए गए प्रतीक्षा एवं डे आफसिर कक्ष का लोकार्पण

कलेक्टरमें डे-आफिसर कक्ष का डीएम ने किया लोकार्पण

जनमानस की समस्या के निस्तारण एवं समन्वय हेतु उप जिलाधिकारियों को नामित किया गया है डे-आफिसर

कलेक्टर के उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रशासनिक अधिकारी/कार्मिकों को डीएम ने किया सम्मानित।

देहरादून: कलेक्टेªट परिसर में बनाए गए प्रतीक्षा एवं डे आफसिर कक्ष का आज जिलाधिकारी सविन बसंल ने विधिवत् लोकार्पण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला प्रशासन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र उपहार देकर सम्मानित किया। कलेक्टेªट के प्रशासनिक अधिकारी/कार्मिकों को डीएम द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभारी अधिकारियों द्वारा लम्बे समय से उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कार्मिकों को सम्मानित किये जाने की मांग की जा रही थी, कार्मिकों को 26 को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करने की योजना थी किन्तु इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों तथा समयभाव के कारण वहां नही हो पाया था। उन्होंने प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले कार्मिकों बधाई दी तथा जिन कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र नही मिल पाया है वे अपने आप को किसी मामलें में कम नही समझे अपने दायित्वों को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करते रहें अवार्ड केवल प्रेरक प्रतिकात्मक प्रक्रिया है, जो अच्छे कार्यों के करने के लिए उत्साहवर्धन करती है और ये निंरतर चलने वाली प्रक्रिया है। उन्होंने सभी अधिकारिया कार्मिकों से अनुरोध किया अपने कार्यों को पूर्ण समर्पण एवं गंभीरता से करते रहें।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि, उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी सहित कलेक्टेªट परिसार के अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।

—-0—-
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी देहरादून

Uniq Art Store

Related posts

Leave a Reply