मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आंदोलनकारी, उत्तराखण्ड राज्य नेपाली भाषा समिति के संरक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री बब्बर गुरूंग जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व० श्री बब्बर गुरूंग जी का राज्य निर्माण में अहम योगदान रहने के साथ-साथ देश सेवा में भी इनके अभिन्न योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।