Uttarakhand Government’s 3 years of Success

ड्रग्स मुक्त उत्तराखंड को लेकर बाइक रैली को मुख्यमंत्री द्वारा रवाना किया गया

ड्रग्स मुक्त उत्तराखंड को लेकर बाइक रैली को मुख्यमंत्री द्वारा रवाना किया गया

आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारिता समिति (डोईवाला देहरादून) के तत्वाधान में ड्रग्स मुक्त उत्तराखंड को लेकर बाइक रैली को मुख्यमंत्री; श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हरी झंडी  दिखाकर रवाना किया गया।

आदर्श संस्था की अध्यक्ष श्रीमती आशा कोठारी ने बताया कि तिलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित आदर्श संस्था सामाजिक व रचनात्मक क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में ड्रग मुख्य उत्तराखंड को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है। इससे पूर्व स्काउट गाइड विभाग के साथ पूरे प्रदेश में भी यह अभियान चलाया गया था।

इस मौके पर आदर्श संस्था के अध्यक्ष हरीश कोठारी, अध्यक्ष वांडरर्स सिद्धार्थवासन, श्रीमती ममता पांगती नागर, श्रीयाक्ष  गौड, दिनेश नागर, हिमांशु रतूड़ी, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री विनायक नौटियाल, सारांश डोगरा, अभिषेक राणा, कार्तिक बुटोला, सागर ठाकुर, भावना सभरवाल आदि उपस्थित थे।

digital products downlaod
Uniq Art Store

Related posts

Leave a Reply