Uttarakhand Government’s 3 years of Success

ADG लॉ एंड ऑडर ने नैनीताल और ऊधमसिंहनगर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

ADG लॉ एंड ऑडर ने नैनीताल और ऊधमसिंहनगर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

▪️ ADG लॉ एंड ऑडर ने हल्द्वानी में जनपद नैनीताल और ऊधमसिंहनगर के राजपत्रित अधिकारियों के साथ की अपराध समीक्षा बैठक

▪️ सभी को निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से अपराधों और विवेचनाओं का सफल अनावरण करने तथा एनडीपीएस एक्ट में प्रभावी कार्यवाही संपत्ति जब्तीकरण करने के दिए निर्देश

कुमाऊँ भ्रमण के दौरान आज दिनांक 30 मार्च, 2025 को डॉ. वी. मुरुगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड द्वारा कोतवाली हल्द्वानी मीटिंग हॉल में जनपद नैनीताल और ऊधमसिंहनगर के राजपत्रित अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक के दौरान सभी को यह निर्देश दिए गए:–

digital products downlaod

▪️सर्किलों में घटित विशेष अपराधों की समीक्षा की गई। सभी को अपराधों का सफल अनावरण करने के निर्देश दिए गए।

▪️क्षेत्राधिकारियों को आवंटित विवेचनाओं की समीक्षा की गई, साक्ष्य संकलन व अन्य आवश्यक कार्यवाही के आधार पर सफल अनावरण करने के निर्देश दिए गए।

▪️सभी क्षेत्राधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करें, जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरें। निष्पक्ष होकर विवेचनाओं और जांचों का निस्तारण करें।

▪️केस डायरी का अवलोकन करें। नियमित रूप से अर्दली रूम (OR) लेकर अधीनस्थों को आवंटित दायित्वों का सफल निष्पादन करें।

▪️सभी सर्किल अधिकारी अपनी प्राथमिक जिम्मेदारी और दायित्वों पर गंभीरता पूर्वक ध्यान दें, अधीनस्थ थानों का प्रभावी पर्यवेक्षण करें।

▪️कार्यप्रणाली में सुधार लाएं, जनता के पुलिस पर विश्वास को सुदृढ़ करें।

▪️विभागीय कार्यवाही और प्रारंभिक जांचों को समयबद्ध तरीके से निस्तारण करें, अन्यथा जवाबदेही तय की जाएगी।

▪️क्राईम ड्राइव अभियान की समीक्षा की गई, सभी को अभियान में सकारात्मक परिणाम हासिल करने के निर्देश दिए गए।

▪️वांछित/ईनामी अपराधियों की धरपकड़ की जाय। वांछित अपराधियों के विरुद्ध ईनाम घोषित की कार्यवाही करें।

▪️गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही पूर्ण कर लें, जनपद प्रभारी इसका फॉलोअप लें।

▪️कुर्की/वारंट की शत प्रतिशत तामिली और आरोपियों की गिरफ्तारी की जाय अन्यथा जवाबदेही तय की जाएगी।

▪️सभी सर्किल अधिकारी निरीक्षण की कार्यवाही पूर्ण कर लें, थानों में लंबित मालों का निस्तारण कर लिया जाय।

समीक्षा गोष्ठी के दौरान श्रीमती रिधिम अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल, श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल, श्री मणिकांत मिश्रा एसएसपी उधमसिंहनगर, श्री प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी समेत नैनीताल और ऊधम सिंह नगर के सभी अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।

मीडिया सेल, पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड।

Uniq Art Store

Related posts

Leave a Reply