Uniform Civil Code, Uttarakhand 1

ADG अपराध एवं कानून व्यवस्था ने रुद्रपुर में की उच्च स्तरीय अपराध समीक्षा बैठक

ADG अपराध एवं कानून व्यवस्था ने रुद्रपुर में की उच्च स्तरीय अपराध समीक्षा बैठक

▪️ अपराधियों पर कठोर कार्यवाही और विवेचना की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु दिए सख्त निर्देश

प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री वी. मुरुगेशन आज जनपद ऊधमसिंहनगर पहुंचे। जहां उन्होंने जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक में कानून व्यवस्था की वर्तमान स्थिति, गंभीर अपराधों की प्रवृत्ति, विवेचनाओं की प्रगति तथा अपराधियों की धरपकड़ हेतु चल रही कार्यवाही की गहन समीक्षा की गई।

Uniform Civil Code, Uttarakhand 2

उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस अपराध और अपराधियों के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के साथ प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निष्पक्ष, गुणवत्ता युक्त एवं समयबद्ध विवेचना सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया, जिससे पीड़ितों को शीघ्र न्याय और अपराधियों को दंड मिल सके।

बैठक में दिए गए प्रमुख और कड़े दिशा-निर्देश निम्नलिखित हैं:
▪️ विवेचनाओं का त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण:
सभी थानाध्यक्षों एवं विवेचकों को निर्देशित किया गया कि गंभीर अपराधों की विवेचना को साक्ष्य आधारित बनाते हुए निष्पक्ष और त्वरित रूप से निस्तारित किया जाए। उच्चाधिकारियों द्वारा नियमित पर्यवेक्षण सुनिश्चित किया जाए।

digital products downlaod

▪️ वांछित एवं इनामी अपराधियों की धरपकड़:
जनपद में फरार, वांछित एवं इनामी अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाने एवं वारंटों की तामील पर विशेष बल देने के निर्देश दिए।

▪️ गैंगस्टर एक्ट का प्रभावी क्रियान्वयन:
गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज प्रकरणों में लंबित कार्यवाही तत्काल पूर्ण करने और अपराधियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियों की कुर्की की कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।

▪️ विवेचना गुणवत्ता एवं प्रभावी पर्यवेक्षण:
क्षेत्राधिकारी स्तर पर थानों की केस डायरी की समीक्षा एवं निरीक्षण नियमित रूप से किया जाए, जिससे विवेचना की गुणवत्ता बनी रहे।

▪️ वारंटों और कुर्कियों की शत-प्रतिशत तामील:
सभी लंबित विभागीय जांचों को समयसीमा में पूर्ण करने और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।

▪️ विभागीय जांचों का समय पर निस्तारण:
सार्वजनिक शिकायतों पर संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाते हुए प्रभावी एवं त्वरित कार्यवाही की जाए, जिससे पुलिस की छवि जनमानस में सशक्त और भरोसेमंद बनी रहे।

बैठक में आईजी कुमाऊँ रेंज, श्रीमती रिधिम अग्रवाल, एसएसपी ऊधमसिंहनगर, श्री मणिकांत मिश्रा, एसपी क्राइम निहारिका तोमर, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, एसपी काशीपुर अभय सिंह सहित सभी सर्किलों के क्षेत्राधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

मीडिया सेल, पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड।

Uniq Art Store

Related posts

Leave a Reply

Uniform Civil Code, Uttarakhand 1