
Puja Sharma Comback on TV: ‘फुसरो’ शो की एक्ट्रेस पूजा शर्मा को लेकर बड़ी खबर है. एक्ट्रेस बीते 7 साल से स्क्रीन से दूर थीं. लेकिन अब सात साल बाद ये हसीना फिर से टीवी पर कमबैक कर रही हैं. जिस शो से पूजा कम बैक कर रही है वो कोई और नहीं ‘झनक’ है.
निभा रहीं ये धमाकेदार रोल
‘झनक’ शो में पूजा कंका का रोल निभाएंगी. जो नक्सली पृष्ठभूमि वाली एक उग्र,भावनात्मक रूप से वाली आदिवासी महिला है. अपने रोल के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- ‘मैंने इससे पहले कई पॉजिटिव रोल निभाए हैं लेकिन ये किरदार काफी अलग है. ये इसलिए ज्यादा खास है क्योंकि ये मुझे व्यक्तिगत रूप से कनेक्ट कर सकती हूं. मैं झारखंड में पली बड़ी और आसपास आदिवासी महिलाएं थी जो घर में काम करती थीं. मजबूत और जमीन से जुड़ी हुई महिलाएं जिन्हें देखकर आप हमेशा एडमायर होंगे. इसलिए मुझे कंका को लेकर बिल्कुल भी तैयारी करने की जरूरत नहीं पड़ी. बस मैंने फील किया.’
दमदार रोल से वापसी
‘झनक’ सीरियल में हाल ही में एक लीप लिया गया है. ऐसे में कंका का एक मजबूत किरदार के तौर पर देखा जा रहा है.अपने नए किरदार के बारे में पूजा ने कहा कंका का रोल इसलिए भी मुझे काफी अच्छा लगा क्योंकि ये ना तो शुगर कोटेड है और ना ही सेफ है. कमबैक को ब्रेक को लेकर पूजा ने कहा कि इसने मुझे जमीन से और जुड़ा हुआ बना दिया और शॉर्प भी. लेकिन हां, सेट की मस्ती मैंने मिस की. मुझे वापसी के लिए कुछ बेहतरीन और बोल्ड चाहिए था झनक ने मुझे वो सब कुछ दिया.’
इन शोज में आ चुकीं नजर
पूजा के लिए इस शो से वापसी करना अपने में काफी खास है. इनका डेब्यू शो ‘तुझ संग प्रीत सजना’ साल 2008 में आया था. इसके बाद कई साले ब्रांड के साथ और कई टीवी शोज में काम किया. जिसमें ‘महाभारत’, ‘अजब गजब घर जमाई’, ‘दोस्ती..यारियां…मनमर्जियां’ और ‘महाकाली’ शामिल है.
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited