Uniform Civil Code, Uttarakhand 1

7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स, फिर अनीता हसनंदानी ने क्यों छोड़ा इंस्टाग्राम? पोस्ट शेयर कर बोलीं- ‘सॉरी…’

7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स, फिर अनीता हसनंदानी ने क्यों छोड़ा इंस्टाग्राम? पोस्ट शेयर कर बोलीं- ‘सॉरी…’

Anita Hassanandani Cryptic Post: हाल ही में टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को हैरान और परेशान कर दिया. दरअसल, उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वे कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं. देखते ही देखते अनीता का ये पोस्ट वायरल हो रहा है और फैंस कमेंट्स कर इसकी वजह बनाना चाहते हैं.

अनीता ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘सॉरी दोस्तों! अब मैं जा रही हूं… बहुत समय से शोर था, अब खुद की आवाज सुनने का वक्त है’. इसके साथ ही उन्होंने एक इंस्टा स्टोरी में लिखा कि वे इन दिनों बहुत चिड़चिड़ा फील कर रही हैं. इस पोस्ट के बाद उनके फैंस के बीच हलचल मच गई और चिंता में बदल गई. अनीता हसनंदानी के इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो उनको प्यार करते हैं और पसंद करते हैं. 

Uniform Civil Code, Uttarakhand 2

अनीता ने लिया इंस्टाग्राम छोड़ने का फैसला

ऐसे में अनीता के इंस्टाग्राम छोड़ने के बाद फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या है? उनके कई फॉलोअर्स कमेंट में पूछ रहे हैं कि क्या सब कुछ ठीक है? एक यूजर ने लिखा, ‘क्या हुआ है कोई बताएगा? सब ठीक है ना?’. वहीं दूसरे फैन ने लिखा, ‘मानसिक स्वास्थ्य सबसे जरूरी होता है. अपना ख्याल रखो’. कई लोगों ने उन्हें पॉजिटिव एनर्जी भेजते हुए शुभकामनाएं दीं और कहा कि ये एकदम सही फैसला है.

digital products downlaod

6 मिनट 16 सेकंड का वो गाना, जिसको सुनने के बाद नहीं रोक पाएंगे आंसू, अलका याग्निक की दर्दभरी आवाज में था ऐसा जादू

किसी रियलिटी शो का होंगी हिस्सा?

अनीता का ये पोस्ट ऐसे वक्त आया है, जब ऐसी खबरें आ रही हैं कि वे जल्द ही एक रियलिटी शो में नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनीता नए शो ‘गोरिया चली गांव’ का हिस्सा बनने जा रही हैं. ये शो मराठी हिट ‘जाउ बाई गावात’ से इंस्पायर है, जिसमें 12 मशहूर महिलाएं 10 हफ्ते तक एक गांव में बिना किसी शहरी सुविधा के रहेंगी. इस शो में कंटेस्टेंट्स को मोबाइल फोन, मेकअप और दूसरे लग्जरी सामान के बिना रहना होगा. 

पहले भी रह चुकी हैं रियलिटी शो का हिस्सा

उन्हें गांव के पारंपरिक काम जैसे कि गाय का दूध निकालना, चूल्हे पर खाना बनाना और कुएं से पानी भरना जैसे काम करने होंगे. खबर है कि अनीता ने शो के मेकर्स से मुलाकात की है, शो की थीम को समझा है और वो इस शो का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो गई हैं. अनीता रियलिटी टीवी की कोई नई खिलाड़ी नहीं हैं. इससे पहले वे ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘नच बलिए’ और ‘झलक दिखला जा’ जैसे पॉपुलर शोज में नजर आ चुकी हैं. 

क्यों बनाई सोशल मीडिया से दूरी?

हालांकि, उन्होंने अभी तक ‘गोरिया चली गांव’ में अपने शामिल होने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उनका सोशल मीडिया से दूर जाना शायद शो के नियमों की वजह से हो सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि अनीता अपने जीवन में थोड़ी शांति और खुद के साथ समय बिताना चाहती हों. कई बार लंबे समय तक सोशल मीडिया पर रहने से मेंटल स्ट्रेस हो जाता है. ऐसे में खुद को समय देना और ब्रेक लेना एक समझदारी भरा कदम होता है.

Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt

This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited

Source link

Uniq Art Store

Related posts

Leave a Reply

Uniform Civil Code, Uttarakhand 1