
Ramya Sri and Brother Prashant Attacked: हैदराबाद की एफसीआई कॉलोनी लेआउट में मंगलवार, 17 जून को साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस रम्या श्री और उनके भाई प्रशांत पर हमला हुआ. ये घटना उस समय हुई जब हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (HMDA) के अधिकारी इलाके में रोड डिमार्केशन का काम करवा रहे थे. वहां कई प्लॉट मालिक भी मौजूद थे. ये सब कुछ दिनदहाड़े, गाचीबौली पुलिस स्टेशन के पास हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.
इस दौरान तनाव तब बढ़ गया जब कुछ लोगों ने, जो कथित तौस से संध्या कन्वेंशन हॉल के मालिक श्रीधर राव से जुड़े हुए थे, रोड मार्किंग की वीडियोग्राफी का विरोध किया. इसके बाद मामला हिंसक हो गया. ‘तेलुगु स्क्राइब’ नाम के एक लोकल मीडिया पोर्टल के मुताबिक, इन लोगों ने रम्या श्री और उनके भाई समेत कई लोगों पर हमला किया, जिससे उन्हें काफी चोटें भी आई हैं. हमला इतनी तेजी से हुआ कि लोग संभल नहीं पाए. रम्या श्री के कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं.
— Telugu Scribe (@TeluguScribe) June 17, 2025
एक्ट्रेस और भाई पर हुआ जानलेवा हमला
वीडियो में रम्या श्री रोते-बिलखते अपनी आपबीती सुनाती नजर आ रही हैं. उनका कहना है कि वो एफसीआई कॉलोनी में प्रॉपर्टी की मालिक हैं और श्रीधर राव व उनके लोगों ने न सिर्फ उन्हें धमकाया, बल्कि उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश भी की. इस दौरान रम्या श्री बेहद डरी हुई दिखीं और एक वीडियो में उन्होंने बताया कि किस तरह गुंडों ने दिनदहाड़े हमला किया, वो भी पुलिस स्टेशन के सामने. इस वीडियो को तेलुगु स्क्राइब ने एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया है.
रम्या श्री के सपोर्ट में उतरे लोग
हमले के तुरंत बाद, रम्या श्री और उनके भाई प्रशांत ने गाचीबौली पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है. हालांकि, पुलिस की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लोगों का कहना है कि जब ये सब कुछ पुलिस स्टेशन के सामने हो रहा था, तब सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी रम्या को लोगों का पूरा सपोर्ट मिल रहा है. रम्या श्री एक जानी-मानी एक्ट्रेस, डायरेक्टर, राइटर और डांसर हैं. उन्होंने तेलुगु, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में काम किया है.
कौन हैं रम्या श्री?
इसके अलावा रम्या श्री कुछ हिंदी, मलयालम और भोजपुरी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. 2013 में फिल्म ‘ओ… मल्ली’ में एक आदिवासी महिला के किरदार के लिए उन्हें नंदी स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड भी मिला था. इस फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने खुद किया था. रम्या श्री ने 1997 में फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सूर्यवंशम’ (1999) में भी नजर आई थीं. उन्होंने ‘कोरुकुन्ना प्रीयुडु’, ‘समरसिंहा रेड्डी’, ‘नुव्वु नेनु’, ‘सिम्हाद्री’, ‘विश्णु’, ‘मां अल्लुडु वेरी गुड’, ‘प्रेमांते माडे’, ‘सांथि संदेशम’, ‘यूथ’, ‘बोम्मना ब्रदर्स चंदना सिस्टर्स’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है.
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited