Uttarakhand Government’s 3 years of Success

27 परिवारों को डीएम के साहिया शिविर में 26 लाख प्रतिकर वितरित दिए

27 परिवारों को डीएम के साहिया शिविर में 26 लाख प्रतिकर वितरित दिए

मा0 सीएम के हस्तक्षेप व्यासी परियोजना प्रभावित 27 परिवारों को डीएम के साहिया शिविर में 26 लाख प्रतिकर  वितरित

फरवरी की गर्म समीक्षा में डीएम की एक फटकार  से  वर्षों से प्रतिकर को भटक रहे, लौहारी वासियों को 15 दिन अन्तर्गत मिले प्रत्यक्ष चैक

जब डीएम ने तरेेरी नजर तब निकला हल, डीएम के सख्त निर्देश, 1980s&2020s  के अधिग्रहण में यदि एक ही परिवार हुआ प्रभावित, मिलेगा मुआवजे का दोहरा लाभ व्यासी प्रतिकर मामला लखवाड़ प्राजेक्ट की चाल धीमी कर रहा था। डीएम के सामने मामला आते ही डीएम ने सम्बन्धित प्रभावितों के साथ बैठक बुलाकर एसडीएम व यूजेवीएन  को 15 दिन में मामला निस्तारण के निर्देश दिए थे, जिसके फलस्वरूप प्रभावितों को प्रतिकर धनराशि के चौक वितरित कर दिए गए हैं।

digital products downlaod
26 lakh compensation was distributed to 27 families in DM's Sahia Camp
26 lakh compensation was distributed to 27 families in DM’s Sahia Camp

व्यासी परियोजना के  ग्राम लौहारी  के हितबद्ध व्यक्तियों को बंजर भूमि पर स्थित परिसम्पति का प्रतिकर चौक भी वितरित भी किए गए। लगभग 4 वर्षों से प्रतिकर मुआवजे के लिए विभिन्न फोरम पर आवाज उठा रहे लौहारी निवासियों की समस्या का समाधान हो गया है जिस डीएम ने विगत माह बैठक लेते हुए यूजेवीएन के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई थी। इसी के फलस्वरूप संयुक्त मजिस्टेªट गौरी प्रभात तथा एसएलओ स्मृति परमार के प्रयासों से कुल 27 परिवारों को लभगभ 26 लाख के चौक वितरित किए। जिससे जनमानस में सरकार के प्रति विश्वास बढा है तथा क्षेत्र में परियोजनाओं को धरातल पर उतारने को जनमानस का सहयोग मिलने लगा है।
—0—
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, देहरादून।

Uniq Art Store

Related posts

Leave a Reply