
Smita Jaykar On Salman Khan Aishwarya Rai: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और ऐश्वर्या राय ने 1999 में आई संजय लीला भंसाली की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में साथ काम किया था. इसी बीच दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार के रिश्ते की शुरुआत हुई थी, जो लंबे समय तक खबरों में रही. हालांकि, दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं पाया और 2001 में दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए.
अब 26 साल बाद ‘हम दिल दे चुके सनम’ में उनके साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस स्मिता जायकर ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही इन दोनों के बीच प्यार पनपा. स्मिता ने बताया कि दोनों के प्यार ने फिल्म को भी काफी फायदा हुआ, क्योंकि दोनों की आंखों में रोमांस साफ झलकता था और वो कैमरे पर भी नजर आता था. स्मिता ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के समय सभी कलाकारों के बीच बहुत अपनापन था.
परिवार जैसा था सेट पर लोगों का रिश्ता
उन्होंने बताया कि वो लोग सेट पर अक्सर साथ बैठकर अंताक्षरी खेलते थे और पूरा माहौल एक परिवार जैसा लगता था. इसी दौरान सलमान और ऐश्वर्या का रिश्ता भी गहराता होता गया. स्मिता के मुताबिक, ‘हां, वहीं प्यार हुआ था. उनका अफेयर वहीं पनपा और इसने फिल्म को बहुत फायदा दिया. दोनों के चेहरे पर प्यार साफ दिखाई देता था’. सलमान के बारे में स्मिता ने कहा, ‘सलमान उस वक्त थोड़े शरारती थे. पता नहीं अब कैसे हैं’.
सलमान-ऐश्वर्या की जमकर की तारीफ
उन्होंने बताया, ‘लेकिन तब वो काफी मस्तमौला थे. बहुत बड़े दिल के इंसान हैं. मैंने कभी उन्हें सेट पर गुस्से में नहीं देखा. लोग सेलेब्रिटीज के गुस्से को बढ़ा-चढ़ाकर बताते हैं. अगर कोई भड़का दे, तो गुस्सा आना तो स्वाभाविक है. लेकिन हम ये नहीं जानते कि सामने वाले ने क्या किया था’. ऐश्वर्या को लेकर स्मिता ने कहा, ‘वो बहुत खूबसूरत हैं. बिना मेकअप के भी वो उतनी ही सुंदर लगती थीं. उस वक्त जब मैं उन्हें जानती थी’.
अजय देवगन भी आए थे नजर
साथ ही उन्होंने बताया, ‘ऐश्वर्या काफी पोलाइट और डाउन टू अर्थ थीं. कोई घमंड नहीं था. उनके बात करने का तरीका भी बहुत शांत और सम्मानजनक होता था. वो अपने काम को लेकर भी बेहद ईमानदार थीं’. अगर इस फिल्म की बात करें तो इसमें सलमान और ऐश्वर्या के अलावा अजय देवगन भी लीड रोल में थे. फिल्म की कहानी प्यार और त्याग को बहुत खूबसूरती से बयां करती है. फिल्म में नंदिनी और समीर की लव स्टोरी दिखाई गई.
रियल लाइफ कैमिस्ट्री फिल्म में आई नजर
हालांकि, उनका प्यार कभी सफल नहीं हो सका. लेकिन फिल्म सच्चे प्यार और उस प्यार में मिलने वाले दुख को बयां करता है. इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ गानों ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की सक्सेस में सलमान और ऐश्वर्या की रिलय लाइफ रोमांटिक कैमिस्ट्री का बहुत बड़ा हाथ था. दोनों के बीच जो रोमांस कैमरे पर नजर आया, वो असल जिंदगी का असर था. इस फिल्म ने की अवॉर्ड्स भी जीते.
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited