
Apoorva Mukhija On Her 41 Cr Net Worth: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखीजा उर्फ ‘द रेबेल किड’ इन दिनों काफी चर्चा में हैं. हाल ही में इंटरनेट पर उनकी कमाई को लेकर एक रिपोर्ट वायरल हुई थी, जिसमें ये दावा किया गया कि वे हर दिन करीब 2.5 लाख रुपये कमा रही हैं. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए 41 करोड़ रुपये की एक बड़ी ‘इंफ्लुएंसर एम्पायर’ बना ली है.
इस दावे के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई कि आज की दुनिया में कामयाबी की परिभाषा कैसे बदल चुकी है. इसी रिपोर्ट के बीच एक आईआईटी के एक्स-स्टूडेंट की पोस्ट ने इंटरनेट पर खूब ध्यान खींचा. इस यूजर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक लंबा पोस्ट लिखकर समाज में पढ़ाई और सोशल मीडिया कंटेंट बनाने की वैल्यू की तुलना की. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने IIT में एडमिशन के लिए सालों मेहनत की.
Studied 14 hrs a day to crack India’s toughest engineering exam, gave up home, friends, cousins, sleep, and dreams -got into IIT, then fought for 4+2 years with CGPA nightmares, lab viva trauma, and placement tension.
Today? Not even 100 people know me.Meanwhile… reels,… pic.twitter.com/BrT7G2quuy
— DigitalSanghi (@digitalsangghi) June 30, 2025
IIT स्टूटेंड ने निकाली भड़ास
अपनी नींद, दोस्त और परिवार सबकुछ छोड़ दिया. लेकिन आज उनके नाम को कोई जानता तक नहीं. वहीं, सोशल मीडिया पर रील बनाकर लोग करोड़ों कमा रहे हैं. इस पोस्ट में यूजर ने लिखा, ‘मैंने हर दिन 14 घंटे पढ़ाई की, IIT के लिए खुद को सब कुछ से दूर कर लिया. 6 साल तक सीजीपीए का टेंशन, लैब का डर और जॉब प्लेसमेंट की टेंशन झेली. लेकिन आज मुझे जानने वाले मुश्किल से 100 लोग हैं’.
अभिषेक-ऐश्वर्या का तलाक होगा या नहीं? आखिरकार जूनियर बच्चन दे ही दिया इस सवाल का जवाब, बोले..
41 करोड़ की मालकिन हैं अपूर्वा?
उन्होंने इशारा किया कि समाज अब मेहनत और पढ़ाई की बजाय सोशल मीडिया पर दिखावे को ज्यादा महत्व देता है, जिससे कई लोग सहमत भी नजर आए. इस यूजर ने अपूर्वा मुखीजा की तुलना करते हुए लिखा, ‘दूसरी तरफ, सिर्फ रील्स, लाल लिपस्टिक, गालियां और बोल्ड कंटेंट से 41 करोड़ की कमाई हो रही है’. उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया आई. कई लोगों ने कहा कि दोनों क्षेत्रों की तुलना करना सही नहीं है.
अपूर्वा मुखीजा का आया रिएक्शन
किसी ने लिखा हर फील्ड की अपनी मेहनत होती है और हर किसी के लिए सक्सेस की परिभाषा अलग होती है. इस पूरी बहस के बीच अब खुद अपूर्वा मुखीजा ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वायरल रिपोर्ट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें लिखा था कि वे हर दिन 2.5 लाख रुपये कमाती हैं और 6 लाख रुपये एक रील के लेती हैं, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘गलत है भाई????’.
सोशल मीडिया ही बन गया करियर
इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर उनके इस जवाब को लेकर भी अलग बहस छिड़ गई है, जिसको कुछ लोग सच मान रहे हैं तो कुछ का कहना है कि वे इस जवाब का सहारा लेकर झूठ बोल रही हैं. अब सच क्या है ये तो अपूर्वा ही जानती हैं, लेकिन, कुछ लोगों का कहना है कि आज की दुनिया में सोशल मीडिया ही असली करियर बन गया है, तो कुछ का मानना है कि एजुकेशन और डिग्री की अब वैसी इज्जत नहीं रही जैसी पहले थी.
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited