Uniform Civil Code, Uttarakhand 1

‘हाउसफुल 5’ में गुदगुदाने के बाद नई फिल्म लेकर आ रहे अभिषेक बच्चन, बड़ा मजेदार है पोस्टर, लेकिन सिनेमाघरों में नहीं देगी दस्तक

‘हाउसफुल 5’ में गुदगुदाने के बाद नई फिल्म लेकर आ रहे अभिषेक बच्चन, बड़ा मजेदार है पोस्टर, लेकिन सिनेमाघरों में नहीं देगी दस्तक

Abhishek Bachchan New Movie: ‘हाउसफुल 5’ में नजर आ रहे अभिषेक बच्चन ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म ‘कालीधर लापता’ का ऐलान कर दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसका नया पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म कब दस्तक देगी ये भी बता दिया है. हालांकि फिल्म से जुड़ी बाकी जानकारियां अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन पोस्टर देखने के बाद फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है और अब वे फिल्म के आने का इंतजार कर रहे हैं. 

अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘चर्चाओं पर अब फुल स्टॉप! कभी-कभी गुम हो जाना रास्ता नहीं, असली कहानी वहीं से शुरू होती है’. इस कैप्शन ने फैंस का काफी खींच लिया. पोस्टर में अभिषेक और एक बच्चा पेड़ की डाली पर बैठे नजर आ रहे हैं. ये सीन किसी गांव का लग रहा है. पोस्ट में उनका लुक भी काफी अलग नजर आ रहे हैं. इससे फिल्म की थीम का अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये एक इमोशनल फिल्म होने वाली है. 

Uniform Civil Code, Uttarakhand 2

तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक

‘कालीधर लापता’ 4 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर स्ट्रीम होगी. असल में ये फिल्म एक तमिल फिल्म ‘केडी’ यानी ‘करुप्पु दुरई’ का हिंदी रीमेक है. इस तमिल फिल्म को मधुमिता सुंदररमन ने डायरेक्ट किया था और अब वही इसके हिंदी वर्जन को भी डायरेक्ट कर रही हैं. फिल्म को रियल फील देने के लिए इसे भोपाल के आसपास शूट किया जाएगा. गांव की जिंदगी, रिश्तों की गहराई और खुद को खोजने की कहानी इसमें अहम रहने वाली है. इस रीमेक को भी ओरिजिनल वाला इमोशनल टच दिया गया है. 

digital products downlaod

97 मिनट की एक ऐसी कहानी, जो उड़ा देगी होश, आखिर क्या होगा इसका अंत? देखे बिना नहीं ले पाएंगे चैन की सांस, OTT पर मचा रही कोहराम

इंस्टाग्राम पोस्ट से बढ़ी हलचल

फिल्म की घोषणा से एक दिन पहले ही अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था, जिसने लोगों को हैरान कर दिया. उन्होंने लिखा, ‘मैं एक बार लापता होना चाहता हूं, भीड़ में खुद को फिर से पाना चाहता हूं’. इस पोस्ट से लगा कि वे खुद के लिए वक्त लेना चाहते हैं और थोड़ा ब्रेक चाहते हैं. फैंस इस पोस्ट को लेकर तरह-तरह के मतलब निकालने लगे थे, लेकिन अब सब साफ हो गया कि वो क्रिप्टिक पोस्ट उनकी नई फिल्म के बारे में बताने जा एक अलग अंदाज था. 

‘हाउसफुल 5’ की जबरदस्त सफलता

अभिषेक बच्चन इन दिनों ‘हाउसफुल 5’ की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. ये फिल्म एक बड़ी स्टारकास्ट वाली कॉमेडी-थ्रिलर है जिसमें अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ अभिषेक भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी एक क्रूज शिप के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां एक अरबपति की मौत हो जाती है. वो अपनी पूरी संपत्ति ‘जॉली’ नाम के वारिस को छोड़ता है, लेकिन दिक्कत ये है कि शिप पर 3 ‘जॉली’ हैं. अब असली जॉली कौन है, यही फिल्म का मजेदार ट्विस्ट है. इसके दो क्लाइमैक्स दिखाए गए हैं. 

मजेदार किरदारों से भरी फिल्म

‘हाउसफुल 5’ को 5A और 5B अलग-अलग क्लाइमैक्स के साथ उतारी गई थीं. वहीं, सपोर्टिंग रोल में फर्दीन खान, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, रणजीत और जॉनी लीवर जैसे मंझे हुए कलाकार हैं. वहीं फीमेल कास्ट में जैकलीन फर्नांडिज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा और सौंदर्या शर्मा नजर आती हैं. साथ ही चंकी पांडे और डीनो मोरिया भी फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म कॉमेडी के साथ-साथ मिस्ट्री और एंटरटेनमेंट का भरपूर तड़का देती है, जिसकी वजह से इसे फैंस का काफी प्यार मिल रहा है.

Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt

This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited

Source link

Uniq Art Store

Related posts

Leave a Reply

Uniform Civil Code, Uttarakhand 1