
Salman Khan ‘Sikander’ Faces Huge Loss: बॉलीवुड के फेमस एक्टर सलमान खान अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी और मेकर्स को काफी तगड़ा नुकसान हुआ था. सिकंदर फिल्म ने भारत में केवल 100 करोड़ रुपये कमाए थे और दुनियाभर की बात करें तो कुल कलेक्शन 175 करोड़ रुपये हुआ था. बताया जा रहा है कि फिल्म ‘सिकंदर’ थिएटर में आने से एक दिन पहले पाइरेसी का शिकार हो गई थी, जिसके कारण फिल्म को तगड़ा नुकसान हुआ था.
पायरेसी से फिल्म की कमाई में हुआ था तगड़ा नुकसान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘सिकंदर’ थिएटर में दस्तक देने से एक दिन पहले ही रात में ऑनलाइन लीक हो गई थी. कई साइट्स जैसे तमिलरॉकर्स, मूवीरुलझ और फिल्मीजिला पर ‘सिकंदर’ की पायरेटेड कॉपी मौजूद थी. इतना ही नहीं, बल्कि साइट्स पर फिल्म फुल एचडी में मौजूद थी. जिसके कारण अब फिल्म निर्माताओं ने इन्शुरन्स क्लेम प्रोसेस करने के लिए कहा है.
लगभग 91 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान
वहीं नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने कथित तौर पर ‘सिकंदर’ के ऑनलाइन लीक के बाद पाइरेसी से संबंधित नुकसान के लिए 91 करोड़ रुपये का इन्शुरन्स क्लेम प्रोसेस करने वाले हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘लीक की सीमा और राजस्व पर होने वाले भारी नुकसान को लेकर ऑडिट शुरू किया गया था. अन्सर्ट एंड यंग ने एक रिपोर्ट पेश की, जिसमें बताया गया कि नुकसान लगभग 91 करोड़ रुपये आंका गया है.’
पायरेटेड कॉपी में काफी कुछ था अलग
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ के लिए सभी प्लेटफॉर्मों पर अवैध डाउनलोड की मात्रा को ट्रैक करने के लिए डिजिटल फुटप्रिंट ट्रेसिंग टूल का उपयोग किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिकंदर की पायरेटेड कॉपी सिनेमाघरों में आई सेंसर कॉपी से काफी अलग थी. पायरेटेड कॉपी में बहुत सारे पॉलिश वीएफएक्स वाले सीन नहीं थे और पायरेटेड कॉपी में ऐसे सीन थे, जो फाइनल कट का हिस्सा नहीं थे. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स इस अमाउंट को किस हद तक कवर कर पाएंगे. बता दें कि सिकंदर फिल्म में लीड रोल में सलमान खान और रश्मिका मंदाना नजर आई थीं और फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया था.
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited