
Armaan Malik On Family Feud Rumours: ‘मैं रहूं या न रहूं’, ‘मैं हूं हीरो तेरा’, ‘हुआ है आज पहली बार’ औरट”कहता है पल पल’ जैसे कई गानों को अपनी आवाज से सजाने वाले सिंगर अरमान मालिक काफी समय से अपने परिवार को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल बी में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने भाई और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि पर्सनल लाइफ में अमाल एक परफेक्ट बड़े भाई हैं, लेकिन काम के मामले में वे काफी सख्त हो जाते हैं.
अरमान ने बताया कि स्टूडियो में अमाल उन्हें बहुत टोकते हैं, लेकिन यही उन्हें बेहतरीन परफॉर्म करने के लिए इंस्पायर करता है. अमाल ने पहले कहा था कि अरमान उनके लिए निजी तौर पर बच्चे जैसे हैं, लेकिन प्रोफेशनली वो उसे बहुत डांटते हैं. इस पर अरमान ने कहा, ‘सच कहूं तो, इससे बेहतर हमारे रिश्ते को कोई बयान नहीं कर सकता था’. उन्होंने बताया कि उनके भाई का प्यार और सख्ती दोनों ही उनके करियर का हिस्सा हैं और इससे उन्हें हमेशा कुछ नया सीखने को मिलता है.
काम मे मामले में खूब डांटते हैं अमाल- अरमान
अरमान ने बताया कि अमाल असल जिंदगी में उनके लिए बहुत प्रोटेक्टिव हैं, कभी-कभी जरूरत से ज्यादा भी. लेकिन जैसे ही वे दोनों स्टूडियो में होते हैं, माहौल पूरी तरह बदल जाता है. अमाल की सख्ती उन्हें बार-बार गाने के लिए कहती है. लेकिन इसी सख्ती की वजह से अरमान अपनी सबसे अच्छी परफॉर्मेंस दे पाते हैं. स्टूडियो में उनके बीच कई बार बहस हो जाती है, लेकिन यही लड़ाई-झगड़े उनके क्रिएटिव प्रोसेस का हिस्सा हैं.
अरमान की बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए करते हैं ऐसा
अरमान ने बताया, ‘जब वे कहते हैं, ‘क्या बकवास गा रहा है, दोबारा गा’, तो मैं गुस्से में और बेहतर गा देता हूं. फिर एक ही टेक में परफेक्ट डिलीवरी हो जाती है’. ये बातें दिखाती हैं कि कैसे उनके रिश्ते में प्यार और मेहनत दोनों साथ चलते हैं. अरमान मानते हैं कि उनके भाई में उन्हें उनकी सीमाओं से बाहर निकालने की खासियत है. वे जब तक अरमान से बेस्ट परफॉर्मेंस नहीं निकलवा लेते, तब तक रुकते नहीं. इस प्रोसेस में भले ही अरमान चिढ़ जाएं, लेकिन आखिर में वही सबसे अच्छा रिजल्ट देता है.
क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं अमाल
दोनों भाइयों के बीच गहरा भरोसा और जबरदस्त क्रिएटिव समझ है, जो उनके हर गाने में नजर आता है. मार्च में अमाल ने सोशल मीडिया पर बताया था कि वे क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पारिवारिक रिश्तों में खटास की वजह से उन्हें मानसिक रूप से काफी नुकसान हुआ. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘मैं अब सिर्फ प्रोफेशनली फैमिली से जुड़ा रहूंगा’. हालांकि वे इमोशनली टूट थे, फिर भी उन्होंने खुद को ठीक करने के लिए ये जरूरी फैसला लिया.
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited