Doonited News Maharashtra

‘वो 4 घंटे तक मुझे मारता रहा..’ एक्ट्रेस की रूह कंपा देने वाली दास्तां – India TV Hindi

‘वो 4 घंटे तक मुझे मारता रहा..’ एक्ट्रेस की रूह कंपा देने वाली दास्तां – India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
कुनिका सदानंद ने सुनाई आपबीती।

बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां रही हैं, जो दर्द भरे रिश्तों से गुजरी हैं। उनमें से एक कुनिका सदानंद भी हैं। दिग्गज अभिनेत्री तब 16 साल की थीं, जब वह पहली बार शादी के बंधन में बंधी थीं। फिर अभिनेत्री 3 साल बाद अपने पहले पति से अलग हो गईं। कुनिका ने खुद अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े पहलुओं पर कई बार खुलकर बात की है। अभिनेत्री ने पिछले दिनों सिंगर कुमार सानू के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की थी और अब हाल ही में उन्होंने अपनी सगाई से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने अपनी सगाई और मंगेतर से जुड़ी एक रूह कंपा देने वाली कहानी बताई है।

कुनिका को पीटता था मंगेतर

कुनिका सदानंद ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में कुनिका ने उस रिश्ते के बारे में बात की और कहा कि वह एक बार एक ऐसे रिश्ते में फंस गई थीं, जहां उनका बॉयफ्रेंड उनके साथ मारपीट करता था। एक बार तो उस लड़ने ने उन्हें चार घंटे तक पीटा था। तब एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि जब ये सब उनके साथ हो रहा था तो उन्होंने किसी को कॉल क्यों नहीं किया या मदद के लिए क्यों नहीं बुलाया?

लगने लगा था डर

कुनिका सदानंद ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मारपीट के बाद उनके लिए लैंडलाइन तक पहुंचना भी मुश्किल था। एक्ट्रेस ने बताया कि इस मारपीट के बाद वह बहुत ज्यादा डर गई थीं। उन्होंने बताया कि वह हमेशा उन्हें चोट पहुंचाता था। जब वह पीजी जाती थीं तो वह हंगामा करने लगता था। कभी-कभी पीजी के नीचे तीन-तीन बजे तक हॉर्न बजाता रहता था, ऐसे में उन्हें जबरन उसके घर जाकर रहना पड़ता था।

इंगेजमेंट के बाद भी नहीं बदले हाल

कुनिका ने आगे अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा- ‘जब वह पीजी के नीचे आकर खड़ा हो जाता तो मुझे ना चाहते हुए भी उसके घर जाकर रहना पड़ता। फिर मेरी उसके साथ इंगेजमेंट हो गई, लगा अब सब ठीक हो जाएगा। लेकिन, उसका रवैया वैसा ही रहा, कोई सुधार नहीं आया। एक बार तो उसने मुझे 4 घंटे तक पीटा। बाद में उसके घरवालों ने उसे रोका और मुझसे कहा कि तुम यहां से चली जाओ और जाकर अपना काम देखो, काम पर ध्यान दो।’

तोड़ दी सगाई

कुनिका सदानंद बताती हैं कि उन्हें इस शख्स से अलग होने की हिम्मत जुटाने में डेढ़ महीना लग गया था। उन्होंने कहा- ‘हमारी सगाई हो चुकी थी। लेकिन, बाद में मैंने इंगेजमेंट तोड़ दी। बाद में ये इंसान मुझे एक पार्टी में मिला। उसने आकर मेरी कमर में हाथ डाला और कहा- पता है ये कौन हैं? ये एक वंडरफुल वुमन है। मैं तब पूरी तरह फ्रीज हो गई थी। मुझे फिर डर लगने लग गया था। मैंने अपनी दोस्त का हाथ पकड़ लिया और कहा कि मुझे छोड़ना मत। मुझे छोड़कर कहीं मत जाना।’

Latest Bollywood News

Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt

This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited

Source link

Related posts

Leave a Reply