
Aamir Khan on Pahalgam Attackers: पहलगाम नरसंहार को लेकर आमिर खान ने हाल ही में चुप्पी तोड़ी. जिसे उनकी आने वाली फिल्म और टाइमिंग को लेकर रिलेट किया जा रहा है. ऐसे में एक्टर ने कहा कि वो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते. इसी वजह से तुरंत जवाब नहीं दिया. हालांकि ये भी कहा इस हादसे के बाद उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा भी की थी.
दिखाता है कायरता
एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में आमिर खान ने पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर खुलकर बात की. पहलगा नरसंहार को निर्दयी और कायरता करार देते हुए एक्टर ने कहा- ‘जो आतंकी हमला था वो भयानक था.ये आतंकवादियों की कायरता को ही दर्शाता है कि वे हमारे देश में घुसे और आम लोगों पर गोलियां चलाईं. आप या मैं भी वहां हो सकते थे. उन्होंने उनका धर्म पूछा और फिर गोलियां चलाईं. इसका क्या मतलब है? वो मुस्लिम नहीं थे.’
आतंकियों को मिला करारा जवाब
एक्टर ने आगे सफाई देते हुए कहा कि उनका भले ही कोई सोशल मीडिया पर पोस्ट ना आया हो लेकिन ऐसा नहीं था कि उन्हें चिंता नहीं थी. आमिर ने कहा- ‘मैं सोशल मीडिया पर घटनाओं को लेकर तुरंत रिएक्ट नहीं करता. लेकिन घटना के बाद एक कार्यक्रम में इस बारे में बात की थी. ये अटैक केवल अपने देश पर नहीं था. बल्कि ये हमारे देश की एकता पर था. हालांकि उन आतंकियों को हमारे देश की तरफ से करारा जवाब मिल गया है.’ यहां पर आमिर का मतलब ऑपरेशन सिंदूर से था. ‘
मैं सिर्फ इसलिए चुप बैठूं क्योंकि…
आमिर इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का प्रमोशन कर रहे हैं. ऐसे में एक्टर की इस मामले में टाइमिंग को लेकर भी कई सवाल खड़े हुए. इन सभी सवालों का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा- ‘अगर मैं ये कहता कि हमारी सेना बेहतरीन जवाब दे रही हैं तो क्या ये गलत होता. मुझे उस वक्त अपनी फिल्म के बारे में सोचना चाहिए या फिर सेना के बारे में.मैं सिर्फ इसलिए चुप बैठूं क्योंकि मेरी फिल्म आने वाली है. मुझे ये गलत लग रहा था. इसलिए मैंने इस पर खुलकर बात की.’
आमिर ने कहा कि ‘सितारे जमीन पर’ के ट्रेलर लॉन्च के 12 घंटे बाद उनका जो बयान आया वो एक कोइंसीडेंस है. इसके ट्रेलर को और पहले आउट किए जाने की प्लानिंग थी.लेकिन पहलगाम अटैक की वजह से इसकी डेट को आगे बढ़ा दिया गया.
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited