Uniform Civil Code, Uttarakhand 1

‘मेट्रो.. इन दिना’ में पकंज त्रिपाठी को देख लोगों को आई इरफान खान की याद, तुलना पर बोले- ‘ये तो नहीं…’

‘मेट्रो.. इन दिना’ में पकंज त्रिपाठी को देख लोगों को आई इरफान खान की याद, तुलना पर बोले- ‘ये तो नहीं…’

Pankaj Tripathi On Comparisons With Irrfan Khan: अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो…इन दिनों’ 4 जुलाई , शुक्रावर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. ये फिल्म साल 2007 में आई फिल्म’लाइफ इन ए…मेट्रो’ की स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा एक मिडल एज कपल का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने रिश्ते में आई दरारों से जूझ रहे हैं. इस कहानी ने लोगों को इरफान खान और कोंकणा की पुरानी जोड़ी की याद दिला दी. 

जिन्होंने पहली फिल्म में ‘मोंटी’ और ‘श्रुति’ का किरदार निभाया था. दोनों के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था. ‘लाइफ इन ए…मेट्रो’ में इरफान का किरदार एक मजाकिया, इमोशनल और सीधे दिल से जुड़ने वाले इंसान का था. उनके इस किरदार की सादगी और गहराई आज भी दर्शकों के दिल में बसी हुई है. अब ‘मेट्रो…इन दिनों’ में जब पंकज त्रिपाठी कोंकणा के साथ नजर आए, तो लोगों को इरफान की याद आ गई. 

Uniform Civil Code, Uttarakhand 2

इरफान-पंकज की हो रही तुलना

दर्शकों और क्रिटिक्स ने पंकज के काम की तारीफ की. हालांकि, इसके साथ ही उनकी तुलना इरफान से होने लगी. इसी तुलना पर बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में कहा, ‘ये तुलना नहीं होनी चाहिए. वो मेरे सीनियर थे और मैं हमेशा उनका फैन रहूंगा. हम दोनों ने एक ही एक्टिंग स्कूल से सीखा है. मैं खुद उनके अभिनय को देखकर सीखा हूं. इरफान सर की जगह हमारे दिलों में हमेशा रहेगी’.

digital products downlaod

26 साल पहले ऐसे शुरू हुई थी सलमान-ऐश्वर्या की लव स्टोरी, कैमरे पर साफ झलकता था प्यार, जिसने फिल्म को बना दिया सुपरहिट

पंकज ने की इरफान की तारीफ  

पंकज ने ये भी कहा कि इरफान जैसा कोई नहीं हो सकता, वो अपनी तरह के अकेले कलाकार थे. फिल्म में सिर्फ पंकज और कोंकणा ही नहीं, बल्कि कई बेहतरीन कलाकार हैं. नीना गुप्ता, अनुपम खेर, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख और अली फजल ने अपने-अपने किरदारों में जान डाल दी. ये सभी किरदार मिलकर शहर की तेज रफ्तार जिंदगी में प्यार, अकेलापन और रिश्तों की उलझनों को बयां करते हैं. 

आज के प्यार को बयां करती है फिल्म 

फिल्म का म्यूजिक प्रीतम ने तैयार किया है, जिसने एक बार फिर दर्शकों का दिल छू लिया. कहानी की खास बात ये है कि ये आज के दौर के प्यार की सच्चाई बयां करती है. ‘मेट्रो…इन दिनों’ उन लोगों के लिए है जो प्यार में सफल हुए, फिर कुछ खो बैठे. ये फिल्म बताती है कि हर रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन समझ और भावनाओं से हर मुश्किल को पार किया जा सकता है. शहर के कोनों में छिपे रिश्तों को फिल्म बड़े ही खूबसूरती से उजागर करती है.

Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt

This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited

Source link

Uniq Art Store

Related posts

Leave a Reply

Uniform Civil Code, Uttarakhand 1