
Mithun Chakraborty: अपने अनोखे डांसिंग स्टाइल मशहूर हुए मिथुन चक्रवर्ती ने जब इंडस्ट्री में कदम रखा तो वह अपने अलग अंदाज की वजह से लोगों का ध्यान खींचने लगे. शुरुआती दौर में ही मिथुन से साबित कर दिया था कि वह किसी भी तरह के किरदार को बखूबी पर्दे पर उतार सकते हैं. ऐसे में उनकी फिल्मों को लेकर दर्शक भी काफी उत्साहित रहने लगे. मिथुन ने 1976 में आई फिल्म ‘मृगया’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. पहली ही फिल्म से वह देशभर के लोगों के दिलों में जा बैठे थे. हालांकि, एक बार उनकी वजह से ऋषि कपूर की जान मुश्किल में पड़ गई थी.
डेब्यू फिल्म से ही मिला सम्मान
मिथुन को उनकी डेब्यू फिल्म के लिए ही बेहद पसंद किया गया. इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. आउटसाइडर होने के बावजूद देखते ही देखते मिथुन ने जैसे पूरी फिल्म इंडस्ट्री पर कब्जा जमा लिया था. उन्हें सुपरस्टार कहा जाने लगा. हालांकि, हर कदम पर मिथुन के लिए काम पाना बेहद मुश्किल था. ऐसे में उनसे जितना हो पाया उन्होंने उतनी चीजें मैनेज कीं, यहां तक कि कई बार तो झूठ भी बोले.
ऋषि संग इस फिल्म में दिखे मिथुन
दरअसल, शुरुआती दिनों में जब बहुत मेहनत के बाद मिथुन को कोई फिल्म मिलती थी तो वह कोशिश करते थे कि किसी भी वजह से उनके हाथ से ये फिल्म न निकल जाए. ऐसे में वह कई बार कुछ झूठ भी बोल देते थे. हालांकि, एक बार उनका झूठ ऋषि कपूर की जान के लिए आफत बन गया. यह बात है 1978 में आई फिल्म ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ की शूटिंग के दौरान की. इस फिल्म में मिथुन और ऋषि ने साथ काम किया था.
मिथुन ने बोला था ये झूठ
फिल्म में मिथुन ने ऋषि कपूर के दोस्त का किरदार निभाया था. फिल्म के निर्देशन की कमान सिकंदर खन्ना ने संभाल रहे थे और प्रोड्यूसर थे अनिल कपूर के पिता सुरिंदर कपूर. शूटिंग के बीच एक बार कार का सीन शूट करना था. ऐसे में सिंकदर ने मिथुन से पूछा कि क्या उन्हें कार चलानी आती है? मिथुन ने हांमी भर दी, जबकि वह ठीक से कार चलाना नहीं जानते थे. उन्हें उस वक्त सिर्फ यह डर था कि कहीं उन्हें इस फिल्म से हाथ न धोना पड़ जाए, इसलिए उन्होंने झूठ बोल दिया.
ऋषि कपूर के मुंह से बहने लगा खून
डायरेक्टर ने मिथुन को सीन समझाया. इसमें उन्हें कार चलाकर ऋषि कपूर के पास लाकर रोकना था. फिर ऋषि उनके साथ कार में बैठ जाते. कैमरे ऑन हुए सीन शूट होने लगा. मिथुन ने कार चलाई, लेकिन वह वक्त पर ऋषि कपूर के पास कार रोक नहीं पाए और ऋषि कपूर से जा टकराए. गाड़ी का बोनट ऋषि के चेहरे पर लगा. उनके मुंह से खून बहने लगा. हालांकि, गनीमत थी कि वह गंभीर रूप से घायल नहीं हुए.
मिथुन ने बता दी सच्चाई
इस हादसे के बाद मिथुन चक्रवर्ती काफी डर गए और घबराते हुए ही उन्होंने आखिरकार डायरेक्टर सारा सच बता दिया. उन्होंने बताया कि वह ठीक से गाड़ी चलाना नहीं जानते उन्होंने झूठ कहा था, साथ ही एक्टर ने अपने किए के लिए बहुत माफी भी मांगी.
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited