Doonited News Maharashtra

‘मां’ का राक्षस रूप, 2 साल के बच्चे को उतारा मौत के घाट, 10 साल में निपटाए 6 लोग – India TV Hindi

‘मां’ का राक्षस रूप, 2 साल के बच्चे को उतारा मौत के घाट, 10 साल में निपटाए 6 लोग  – India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
‘करी एंड सायनाइड: द जॉली जोसेफ केस’

मां के महान रूप को हमने कहानियों, फिल्मों और कलाकारियों में देखा है। लेकिन कभी आपने मां का राक्षस रूप देखा है। एक ऐसी ही मां इस धरती पर हुई जिसने पहले अपने पति को चालाकी से मौत के घाट उतारा। इसके बाद एक एक कर घर के 6 सदस्यों को मौत की नींद सुला दिया। इतना ही नहीं महिला के हाथों मरने वाले लोगों में एक 2 साल का बच्चा भी शामिल था। लेकिन 10 साल तक किसी को कानों-कान भनक नहीं लगी। लेकिन जब इस हत्याकांड का खुलासा हुआ तो लोगों के होश उड़ गए। इतना ही पुलिस ने दफनाई लाशों को भी जांच के लिए जमीन से उखाड़ लिया था। इस असल कहानी पर बनी डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। 

होश उड़ा देगी ओटीटी डॉक्यूमेंट्री की कहानी

इस डॉक्यूमेंट्री का नाम है ‘करी एंड सायनाइड: द जॉली जोसेफ केस’ (Curry & Cyanide: The Jolly Joseph Case)। इस डॉक्यूमेंट्री को 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। ये कहानी एक मां के राक्षस रूप की ऐसी हकीकत थी जिसने भी सुना उसके होश फाख्ता हो गए। इस हत्यारी महिला ने 10 साल में घर से 6 से ज्यादा सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया था। लेकिन किसी को कानों-कान खबर तक नहीं लगी। हालांकि जब 6 लोगों की मौत साइनाइट से हुई तो पुलिस को शक हुआ और भांडाफोड़ हो गया। ये असल कहानी जॉली जेसेफ नाम की महिला की थी। जो एक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नेलॉजी में एक अहम पद पर काम करती है। बाहर से आम महिला की जिंदगी जी रही ये औरत असल में राक्षस थी। महिला के घर में पहले मौत के मामले सामने आए तो पुलिस समझ नहीं सकी। महिला ने सबसे पहले अपने पति को ही मौत के घाट उतारा था। इसके बाद एक एक कर घर के 6 सदस्यों को मार डाला। इतना ही नहीं इनमें से एक 2 साल का बच्चा भी शामिल था। 

इस बात से खुली थी पोल

10 साल और 5 मौतों के बाद पुलिस कोई ठोस कारण नहीं निकाल पाई और न ही कोई शक वाला आदमी मिला। इसके बाद पुलिस ने देखा कि इन मौतों का कारण साइनायड रहा है। इसके बाद पुलिस ने इस मामले की बारीकी से जांच की और हत्या के राज से पर्दाफाश होने लगा। चंद दिनों में ही पुलिस ने इस केस को खोलकर रख दिया और मां का राक्षस रूप सामने आ गया। इस असल कहानी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म को क्रिस्टो टॉमी ने बनाया था जिसकी कहानी शालिनी ऊषादेवी ने लिखी थी। फिल्म बीए अलूर, सीएस चंद्रिका, निखिला हैनरी अहम किरदारों में नजर आए थे।

Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt

This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited

Source link

Related posts

Leave a Reply