
Metro In Dino Box Office Collection Day 2: अनुराग बसु की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘मेट्रो…इन दिनों’ ने बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है. फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. पहले दिन फिल्म ने सिर्फ 3.05 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसका काफी धीमी शुरुआत माना गाया. हालांकि, फिल्म ने 2007 में आई ‘लाइफ इन ए…मेट्रो’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया था, जिसने पहले दिन सिर्फ लाखों में कमाई की थी.
वहीं, अगर फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है, जिसने सभी के होश उड़ा दिए. फिल्म ने दूसरे दिन इस साल आई कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए ओपनिंग डे से डबल कमाई कर कभी को हैरान कर दिया. फिल्म ने शनिवार यानी दूसरे दिन शानदार कमाई करते हुए लगभग 6.33 करोड़ का बिजनेस किया. इसके बाद अब फिल्म के दो दिनों की टोटल कमाई 9.5 करोड़ हो चुकी है.
शनिवार को थिएटर में फिल्म की ऑक्यूपेंसी
शनिवार को फिल्म की थिएटर ऑक्यूपेंसी 27.18% रही. सुबह के शो में जहां सिर्फ 11.65% लोग पहुंचे, वहीं दोपहर के शो में 30.95% और शाम को 38.95% दर्शक थिएटर पहुंचे. इससे पता चलता है कि फिल्म को वीकेंड का फायदा मिल रहा है और लोग इसे धीरे-धीरे पसंद कर रहे हैं. अगर यही ट्रेंड रविवार और आने वाले दिनों में बना रहा, तो फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती है और अपनी लागत निकाले में कामयाब हो सकती है.
इन 5 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड
खास बात ये है इस फिल्म ने रिलीज होते ही इस साल आई कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए. इन फिल्मों में ‘फुले’ (6.85 करोड़), ‘केसरी वीर’ (1.53 करोड़), ‘चिड़िया’ (8 लाख), ‘लवयापा’ (6.85 करोड़) और ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ (5.32 करोड़) शामिल हैं. इस फिल्म को अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया है और ये उनकी 2007 में आई ‘लाइफ इन ए…मेट्रो’ की सीक्वल मानी जा रही है. उस फिल्म ने पहले दिन केवल 80 लाख रुपये कमाए थे.
फिल्म में नजर आ रहे कई कलाकार
इस फिल्म में 4 कहानियां दिखाई गई हैं, जो अलग-अलग शहरों में रहने वाले लोगों की हैं. इन सभी कहानियों में रिश्तों, प्यार और जिंदगी की उलझनों को बहुत ही सादगी और गहराई से दिखाया गया है. फिल्म एक मॉडर्न एंथोलॉजी है, जहां हर किरदार अपने जीवन में सच्चे प्यार और जुड़ाव की तलाश में है. फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी और अली फजल जैसे टैलेंटेड कलाकार हैं.
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited