
Swara Bhasker Support Gaza: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने शादी के बाद से ही फिल्मों से दूरियां बनाई हुई हैं. एक्ट्रेस फिलहाल अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान दे रही हैं. हालांकि, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जहां वह किसी भी मुद्दे पर बेझिझक अपनी राय रखती हैं. इस वजह से कई बार उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. इसी बीच अब स्वरा ने बार फिर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है कि वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं.
भारत सरकार से नीति बदलने की मांग
Mumbai.. Show up for Palestine on 18 June! #stopthegenocideinpalestine pic.twitter.com/huG4zN5MDL
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 16, 2025
दरअसल, स्वरा भास्कर ने मुंबई में होने वाली गाजा और फिलिस्तीन के समर्थन में एक रैली को बढ़ावा देते हुए अपने एक्स (X) अकाउंट पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने कुछ पोस्टर्स शेयर करते हुए बताया है कि 18 जून को बई के आजाद मैदान इस रैली का आयोजन किया गया है. इन पोस्टर्स में इजरायल के खिलाफ गाजा में नरसंहार की आलोचना करते हुए भारत सरकार से अपनी नीति में बदलाव लाने की मांग की जा रही है.
स्वरा भास्कर ने पोस्ट में कहीं ये बात
स्वरा ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘मुंबई… 18 जून को फिलिस्तीन के लिए आइए.’ अब इसी पोस्ट पर कमेंट्स करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने स्वरा को आडे़ हाथ ले लिया है. लोगों ने उन पर सवाल उठाए हैं कि जब अपने देश में पहलगाम हमला हुआ उस वक्त वह कहां थीं. इसे लेकर क्यों उन्होंने आज तक कुछ नहीं बोला.
यूजर्स ने लगाई स्वरा को फटकार
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘अगर आपको इतना ही दुख हो रहा है तो मुंबई में इस तरह के पीआर इवेंट करने की बजाय फिलिस्तीन जाकर उनकी मदद करें.’ एक यूजर ने लिखा, ‘पहलगाम के लिए तो ये सब नहीं किया’ एक और यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा, ‘ईरान के लिए न्याय की मांग कब शुरू कर रही हैं आप?’
‘पहलगाम के लिए कोई शब्द नहीं’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पहलगाम आतंकी हमले के लिए कोई शब्द नहीं कहा. अपने ही लोगों के घर में नरसंहार के प्रति कोई एकजुटता नहीं. लेकिन एक दूर के संघर्ष के लिए मुहिम चल रही है, सिर्फ इसीलिए क्योंकि यह आपके वैचारिक और धार्मिक दृष्टिकोण से मेल खाता है.’ इस तरह के कई कमेंट्स में स्वरा पर देशवासियों का गुस्सा फूटता नजर आ रहा है. वहीं, फिलहाल एक्ट्रेस की ओर से इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है.
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited