
Pankaj Tripathi on work hours: बॉलीवुड इंडस्ट्री के पंकज त्रिपाठी एक वर्सेटाइल एक्टर हैं. वह किसी भी किरदार में अपने आप को आसानी से ढाल लेते हैं. एक्टर 20 सालों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं. साल 2005 में पंकज त्रिपाठी एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘अपहरण’ में नजर आए थे. इस फिल्म के बाद उन्होंने कई छोटे-मोटे किरदार भी निभाए. हाल ही में पंकज त्रिपाठी ने कहा कि पहले वह पैसों के लिए काम करते थे, लेकिन अब वह उस मुकाम पर आ गए हैं, जहां वह प्रोजेक्ट को ना भी कह सकते हैं.
‘मैं ना कहना सीख रहा हूं.’
एक्टर पंकज त्रिपाठी ने वर्क कल्चर पर कमेंट करते हुए कहा कि सीमाएं बनाना सीखना होगा. हॉलीवुड रिपोर्टर से बात करते हुए एक्टर ने कहा कि काम का समय तय होना चाहिए. उन्होंने कहा कि ‘मैं ना कहना सीख रहा हूं. क्योंकि हर इंसान को अपनी सीमाएं पता होनी चाहिए. उसके बाद मैं विनम्रता से कह देता हूं धन्यवाद दोस्त, मेरी सीमा यहीं तक है.’
16-18 घंटे भी किया काम
उन्होंने आगे कहा कि ‘मैंने 16-18 घंटे भी काम किया है और कहा करते थे कि अब तो एक्टर जा चुका है, बस मजदूर बचा है. फिर लगा कि नहीं इतना नहीं हो सकता. अब मैं शांति से ना कह देता हूं और कहता हूं कि आज के लिए मैंने अपनी जिम्मेदारी पूरी हो गई है. अब धन्यवाद. जो बचा है, कल करेंगे.’
मणि रत्नम ने भी किया दीपिका का सपोर्ट
इसी बीच मशहूर फिल्ममेकर मणिरत्नम ने भी दीपिका पादुकोण का सपोर्ट किया. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी डिमांड्स को लेकर विवादों में घिरी हुई हैं. इस बीच शोशा में फिल्ममेकर ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि दीपिका की ये मांग बिल्कुल सही है. मुझे खुशी है कि वह इसके बारे में पूछने की स्थिति में है.’ उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि एक फिल्म निर्माता के रूप में आपको कास्टिंग करने के दौरान इसे ध्यान में रखना चाहिए और ये पूछना बिल्कुल भी गलत नहीं है, बल्कि सबसे बड़ी जरूरत है. मुझे लगता है कि ये प्राथमिकता होनी चाहिए और आपको इसे स्वीकार करना होगा. अच्छे से समझना होगा और इसके आस-पास ही काम करना चाहिए.
एक साल में नहीं की एक भी फिल्म?
वहीं एक्टर पंकज त्रिपाठी ने खुलासा किया कि उन्होंने बीते एक साल से कोई फिल्म नहीं की है. एक्टर ने कहा कि ‘मैं शारीरिक रूप से स्वस्थ होने के लिए ब्रेक पर गया था और इसी वजह से मेरा काफी वजन भी कम हो गया. मैं हफ्ते में 6 दिन ढाई से तीन घंटे किसी न किसी तरह वर्कआउट करता हूं. इस दौरान मैंने काफी ट्रैवल भी किया. लंबे ब्रेक में मैं 15 दिन अपने गांव रुका और कुछ समय विदेश में भी गुजारा.’
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited