
Director Atlee Doctorate Degree: हम यहां ‘राजा रानी’, ‘थेरी’, ‘मर्सल’ और 2023 में आई शाहरुख खान की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ को डायरेक्ट करने वाले टॉप डायरेक्टर्स में से एक एटली कुमार की बात कर रहे हैं. 21 सितंबर, 1986 को तमिलनाडु के थिरुपरनकुंद्रम में जन्मे एटली कुमार ने अपनी स्कूली पढ़ाई मदुरै में की और फिर चेन्नई आ गए, जहां उन्होंने फिल्म डायरेक्टर बनने का सपना देखा. एटली ने सत्या भामा यूनिवर्सिटी से बी.एससी. इन विजुअल कम्युनिकेशन की पढ़ाई की.
इस कॉलेज में उन्होंने सालों पहले डॉक्टरेट की हिग्री पाने का सपना देखा था, जो अब 38 की उम्र में पूरा हो चुका है. हाल ही में उनको इसी यूनिवर्सिटी ने डायरेक्शन के लिए एक खास सम्मान दिया, जिससे पाकर वो काफी इमोशनल भी नजर आए. इसी बीच साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी थीं. उन्होंने अपने एक्स हैंडल (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘@Atlee_dir गारू को मानद डॉक्टरेट की डिग्री मिलने पर बहुत-बहुत बधाई. आपको आगे और भी ऊंचाइयों पर पहुंचने की शुभकामनाएं’.
फिल्मी करियर की शुरुआत
एटली ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर 2010 में डायरेक्टर शंकर के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर शुरू किया था. उन्होंने सुपरहिट फिल्मों ‘एंथिरन’ और ‘ननबन’ में काम किया. इसके बाद उन्होंने 2013 में ‘राजा रानी’ नाम की फिल्म से डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू किया, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई. इसके बाद उन्होंने ‘थेरी’, ‘मर्सल’, ‘बिगिल’ और हिंदी फिल्म ‘जवान’ जैसी फिल्में बनाई. 2024 में वे ‘बेबी जॉन’ नाम की फिल्म के प्रोड्यूसर भी बने. 15 साल के करियर में उन्होंने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाई.
Big congratulations to @Atlee_dir garu on receiving the honorary doctorate. Really happy to see your passion and craft being celebrated at this level. Wishing you many more heights ahead pic.twitter.com/1vPsSd0LOu
— Allu Arjun (@alluarjun) June 14, 2025
पर्सनल लाइफ की बात
अगप एटली की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने 2014 में एक्ट्रेस कृष्णा प्रिया से शादी की थी. दोनों की शादी चेन्नई के एक होटल में काफी धूमधाम से हुई थी. ये जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल्स में गिनी जाती है. 2023 में उनके घर बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने मीर रखा. एटली अपने परिवार से बेहद जुड़ाव रखते हैं और ज्यादा से ज्यादा वक्त पत्नी और बेटे के साथ बिताना पसंद करते हैं. इसके अलावा उनके पास बेकी नाम का एक प्यारा पेट डॉग भी है, जिससे वे बहुत प्यार करते हैं.
कमाई और नेटवर्थ
अगर बात करें एटली की कमाई की तो 2024 तक उनकी कुल नेटवर्थ करीब 42 करोड़ बताई जाती है. वे फिल्मों से अच्छी-खासी कमाई कर लेते हैं. हालांकि, ‘जवान’ जैसी बड़ी फिल्म के लिए उन्होंने अपनी फीस घटाकर 30 करोड़ कर दी थी. उनकी कमाई का जरिया सिर्फ डायरेक्शन ही नहीं, बल्कि फिल्म प्रोडक्शन और ब्रांड एंडोर्समेंट्स भी है. एटली आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे डायरेक्टर्स में शामिल हैं और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करती हैं.
एटली की पहचान और स्टाइल
बता दें, एटली को उनके स्टोरी टेलिंग और इमोशन्स से भरी फिल्मों के लिए जाना जाता है. उनकी फिल्में ना सिर्फ पैसा कमाती हैं, बल्कि लोगों के दिलों को भी छूती हैं. चाहे एक्शन हो या ड्रामा, वो हर बार कुछ नया दिखाने की कोशिश करते हैं. उन्होंने बहुत कम समय में वो मुकाम हासिल कर लिया है, जिसके लिए कई डायरेक्टर्स सालों मेहनत करते हैं. एटली आज सिर्फ तमिल सिनेमा का नहीं, बल्कि पूरे भारतीय सिनेमा का जाना-पहचाना नाम बन चुके हैं.
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited