
Priyanka Chopra Roaming Around Disney World: जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस’ फेम मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का 16 जून को मुंबई में निधन हो गया. वे 72 साल के थे और पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रहे थे. रमन हांडा दिल्ली हाई कोर्ट में वकील थे और अब मुंबई में अपने परिवार के साथ रह रहे थे. उनके निधन की खबर मन्नारा ने खुद अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी. उन्होंने बताया कि उनके पिता उनके जीवन का सबसे बड़ा सहारा थे.
इस दुखद घड़ी में चोपड़ा परिवार गहरे सदमे में है और घर में शोक का माहौल है. रमन हांडा का अंतिम संस्कार 18 जून को मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित अंबोली श्मशान घाट में किया गया. इस मौके पर मन्नारा, उनकी बहन मिताली, मां कमिनी और बाकी रिश्तेदार शामिल हुए. कई परिवार के लोग विदेश से भी खास तौर पर अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है. हर कोई अपने तरीके से उन्हें याद कर रहा है. मन्नारा भी पूरी तरह से टूट चुकी हैं.
घर में पसरा मातम, प्रियंका कर रहीं एंजॉय
इस बीच प्रियंका चोपड़ा के अंतिम संस्कार में ना पहुंचने की बात भी चर्चा में रही. वे इस वक्त विदेश में हैं इसलिए वे फूफा के मरने और अंतिम संस्कार के लिए भारत नहीं आ पाईं. हालांकि, उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए रमन हांडा को श्रद्धांजलि जरूर दी. लेकिन इसके बावजूद फैंस का गुस्सा शांत नहीं हुआ. क्योंकि श्रद्धांजलि पोस्ट के बाद उन्होंने कुछ ऐसी फोटो और वीडियो भी शेयर कर दीं, जो फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आईं. लोगों को ये बात अखर गई कि जहां एक तरफ घर में गम का माहौल है. वहीं प्रियंका दूसरी ओर एंजॉय कर रही हैं.
बेटी संग घूम रहीं डिज्नी वर्ल्ड प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी बेटी मालती मैरी के साथ वक्त बिता रही हैं. हाल ही में वे डिज्नी वर्ल्ड घूमने गई थीं, जहां उन्होंने अपनी बेटी को मिकी माउस से मिलवाया और कई एडवेंचर राइड्स करवाईं. प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर इन पलों की झलकियां साझा कीं. एक वीडियो में मालती एक दोस्त का हाथ पकड़े मस्ती से चल रही है. वहीं एक और वीडियो में मालती पहली बार रोलर कोस्टर राइड का अनुभव ले रही है. प्रियंका ने गर्व से लिखा, ‘एमएम की पहली रोलर कोस्टर राइड, हम चार बार गए’.
फोटो-वीडियो देख भड़के लोग
इन तस्वीरों और वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी देखने को मिली. कुछ फैंस ने प्रियंका का सपोर्ट किया, तो कुछ ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई. उनका कहना था कि जब घर में मौत का मातम हो, तब इस तरह की पोस्ट करना सही नहीं है. यूजर्स का कहना है कि चाहे वे विदेश में हों, लेकिन भारतीय फैमिली वैल्यूज को तो समझना चाहिए. प्रियंका की ये पोस्ट लोगों को असंवेदनशील लगी और सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस छिड़ गई है.
अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचीं परिणीति
वहीं, परिणीति चोपड़ा को लेकर भी सोशल मीडिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं. उनके पिता पवन चोपड़ा और भाई सहज चोपड़ा अंतिम संस्कार में पहुंचे थे और मन्नारा को ढांढस बंधाया. लेकिन खुद परिणीति इस मौके पर नजर नहीं आईं. इस बात को लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. खास बात ये है कि परिणीति ने अब तक इस दुखद घटना पर कोई भी रिएक्शन नहीं दिया, जिससे लोग काफी हैरान हैं. फिलहाल चोपड़ा परिवार इस दुखद समय से गुजर रहा है और फैंस परिवार को ताकत भेज रहे हैं.
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited