
Sunjay Kapur Last Words Before Death: जाने-माने बिजनेसमैस और करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का गुरुवार को लंदन में निधन हो गया. उन्होंने 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे पोलो मैच खेलते वक्त अचानक गिर पड़े. बताया जा रहा है कि उन्होंने गलती से एक मधुमक्खी निगल ली थी, जिससे उन्हें डंक लगा और सांस लेने में परेशानी होने लगी. इसी वजह से उन्हें दिल का दौरा पड़ा.
उस वक्त वहां मौजूद लोगों ने संजय को ये कहते सुना कि ‘मैंने कुछ निगल लिया है’ और ये ही उनके आखिरी शब्द थे. ‘द टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय कपूर ने मैदान में गिरने से पहले बताया था कि उन्होंने कुछ निगल लिया है और बाद में पता चला कि वो एक मधुमक्खी थी. उनके करीबी दोस्त और बिजनेस पार्टनर सुहेल सेठ ने ANI को बताया, ‘संजय की मौत हार्ट अटैक से हुई, जो शायद मधुमक्खी निगलने के बाद आया’.
On behalf of Sona Comstar, we extend our heartfelt condolences to his family, friends, and all those influenced by his remarkable life.
We want to assure our customers, employees, and shareholders that our current operations and prospects remain unchanged as we honour his… https://t.co/RxTVLFaWyo
— Sona Comstar (@sonacomstar) June 13, 2025
एक दम फिट थे संजय कपूर
इस घटना से उनके चाहने वालों को गहरा झटका लगा है, क्योंकि वे काफी फिट और एक्टिव इंसान थे. संजय कपूर ऑटो कंपनी सोना कॉमस्टार के चेयरमैन थे. उनकी कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में उनके निधन की पुष्टि की है और मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है. हालांकि, कंपनी ने घटना से जुड़ी कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया. उनका नाता फिल्म दुनिया से भी था क्योंकि वे करिश्मा कपूर के एक्स-हसबैंड थे. वे एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन होने के साथ-साथ पोलो प्लेयर भी थी.
संजय कपूर की प्रोफेशनल लाइफ
इसके अलावा वे इंटरनेशनल सर्कल में भी काफी एक्टिव थे. संजय की इंटरनेशनल लेवल पर काफी अच्छी पहचान थी. वे ब्रिटेन के प्रिंस विलियम के करीबी दोस्तों में से एक माने जाते थे. उन्हें कई इंटरनेशनल पोलो इवेंट्स और हाई प्रोफाइल सोशल पार्टियों में देखा गया था. उनके अंतिम संस्कार की तैयारी दिल्ली में की जा रही है, लेकिन उनका शरीर भारत लाने में देरी हो सकती है, क्योंकि वे अमेरिकी नागरिक थे. अभी पोस्टमार्टम का प्रोसेस लंदन में चल रहा है और कागजी काम पूरा होने के बाद शरीर भारत लाया जाएगा.
संजय कपूर की पर्सनल लाइफ
वहीं, अगर उनके पर्सन लाइफ की बात करें तो उन्होंने 2003 में करिश्मा कपूर से शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं समायरा और कियान. हालांकि, ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और 2014 में दोनों अलग हो गए. 2016 में उनका तलाक हो गया और तब से करिश्मा अपने बच्चों की अकेले परवरिश कर रही हैं. करिश्मा से अलग होने के बाद संजय ने मॉडल और एंटरप्रेन्योर प्रिया सचदेव से दोबारा शादी की. दोनों की मुलाकात न्यूयॉर्क में हुई थी और 5 साल डेट करने के बाद उन्होंने दिल्ली में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की.
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited