
Kajol Had Issues With Ajay Devgn: काजोल और अजय देवगन की शादी को 26 साल हो चुके हैं. दोनों ने फिल्मी दुनिया में अपने करियर के साथ-साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी को भी अच्छे से संभाला है. हाल ही में काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया कि अब उनके रिश्ते में कोई शिकायत नहीं बची है. उन्होंने माना कि अजय की शूटिंग की वजह से वो कई बार घर से दूर रहते हैं, लेकिन अब ये सब उनकी जिंदगी का हिस्सा बन गया है.
उन्होंने बताया कि अब उन्होंने इन सभी चीजों के साथ तालमेल बिठा लिया है. इंस्टैंट बॉलीवुड से बात करते हुए काजोल ने कहा कि अजय का शूट पर लंबे समय तक बाहर रहना कभी-कभी अच्छा लगता है, तो कभी-कभी बुरा. उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘कभी लगता है अच्छा हुआ कि 40 दिन का आउटडोर है, तो कभी लगता है कि काश वो कुछ पलों के लिए घर पर होते’. यानी कि काम और पर्सनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाना आसान नहीं होता.
शादी के बाद इन दिक्कतों का किया सामना
DDLJ एक्ट्रेस ने आगे बात करते हुए बताया कि उन्होंने और अजय ने इस चुनौती को अच्छे से संभाला है. काजोल ने बताया कि अब उन्हें इस लाइफस्टाइल की आदत हो गई है. उन्होंने कहा, ‘हम इतने सालों से साथ हैं, तो ये सब हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है. अब ये आदत बन गई है’. अजय को फिल्मों से बहुत लगाव है और वो अपने काम को लेकर काफी पैशनेट हैं. अगर अजय ऐसा ना करते, तो शायद आज वो इतने सक्सेस नहीं होते. इसी जुनून ने उन्हें वो बनाया है जो आज वो हैं.
अब कोई शिकायत नहीं है – काजोल
जब काजोल से पूछा गया कि क्या आज भी अजय को लेकर कोई शिकायत है? तो उन्होंने बताया, ‘अब कोई शिकायत नहीं है’. उन्होंने बताया कि जो भी शिकायतें पहले थीं, उन्हें समय रहते सुलझा लिया गया है. अब वो सब बीते वक्त की बातें हैं. ये दिखाता है कि दोनों ने अपने रिश्ते को समय और समझदारी से चलाया है. हर शादी में कुछ ना कुछ उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन बात उन परेशानियों को साथ में बैठकर सुलझाने की होती है.
ऐसे हुई थी दोनों की पहली मुलाकात
बता दें, काजोल और अजय की पहली मुलाकात फिल्म ‘हुलचुल’ के सेट पर 1995 में हुई थी. इसके बाद दोनों ने 1999 में शादी कर ली. आज उनके दो बच्चे हैं न्यासा और युग. इतने सालों में दोनों ने साथ कई फिल्में भी की हैं और एक मजबूत फैमिली बनाई है. फिल्मी दुनिया में अलग-अलग काम करने के बावजूद दोनों ने एक-दूसरे को हमेशा समझा और सपोर्ट किया है. अब काजोल अपनी अगली फिल्म ‘मां’ के प्रमोशन में बिजी हैं, जो 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
काजोल और अजय का वर्कफ्रंट
ये एक हॉरर फिल्म है, जिसे विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है और अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में काजोल के साथ रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता और सुर्यशीखा दास भी नजर आएंगे. ‘मां’ में हॉरर के साथ-साथ माइथोलॉजी का भी तड़का है, जो दर्शकों को एक अलग अनुभव देगा. फैंस इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया गया था. वहीं, अजय देवगन को आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आए थे.
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited