Doonited News Maharashtra

कभी चॉकलेटी बॉय कहलाता था ये एक्टर, 49 की उम्र में हुआ फिर से प्यार,बिपाशा संग रहा अफेयर

कभी चॉकलेटी बॉय कहलाता था ये एक्टर, 49 की उम्र में हुआ फिर से प्यार,बिपाशा संग रहा अफेयर

Guess This Actor: कभी बिपाशा बसु के साथ रिलेशनशिप में रह चुका ये एक्टर आज भी सिंगल है. इनका नाम तो कई हसीनाओं के साथ जुड़ा लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच पाई. हालांकि कभी एक वक्त ऐसा भी था कि इनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हमेशा बड़ा धमाका ही करती थीं. वहीं उनके लुक्स ऐसे थे कि लड़कियों के बीच इनकी दीवानगी इस कदर थी कि इन्हें बॉलीवुड का मोस्ट चॉकलेटी बॉय कहा जाने लगा था. लेकिन लंबे वक्त से एक हिट को तरस रहे मोस्ट एलिजबल बैचलर ने बातों ही बातों में खुलासा किया है कि उनकी जिंदगी में एक बार फिर से प्यार ने दस्तक दिया है.

कौन है ये एक्टर?
49 साल का ये कुंवारा एक्टर डिनो मोरिया हैं. डिनो मोरया ने हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो इस वक्त किसी के प्यार में गिरफ्त हैं. एक्टर ने प्यार के बारे में बात करते हुए कहा- ‘प्यार एक बहुत अच्छा एहसास है. मुझे लगता है कि सभी को प्यार जरूर करना चाहिए. आप इस धरती पर प्यार का प्रचार करने के लिए आए हैं. सभी से प्यार करो. फिर चाहे वो आपका भाई हो, बहन हो, मां हो या फिर पिता, बॉयफ्रेंड वाइफ या फिर पेट डॉग. आप लोगों के साथ जितना प्यार बाटोगे उतना ही प्यार आपको मिलेगा.’ 

 

शादी सिर्फ एक स्टैम्प 
इस दौरान डिनो ने कहा कि ‘वो किसी से प्यार करते हैं. हालांकि उन्होंने उस हसीना के बार में कुछ और बताने से इंकार कर दिया. एक्टर ने कहा कि मेरे ख्याल से शादी सिर्फ एक स्टैम्प होता है. एक सोशल संरचना है. जहां दो लोगों को बाकी जिंदगी साथ में बितानी होती है. बेसिकली आइडिया ये है कि आप साथ रहें और साथ में अपनी लाइफ गुजारें. लेकिन ये बात भी कि आप अपनी लाइफ फुली एन्जॉय करें. लेकिन दूसरों पर डिपेंड होना जरूरी नहीं है. एक दूसरे को स्पेस देना बहुत जरूरी है.’

प्यार में दीवाने हो गए एक्टर

डिनो ने आगे कहा कि ‘मैं जिंदगी साथ बिताने और साथ रहने के आइडिया के पसंद करता हूं. अगर आप अपने रिश्ते को शादी का नाम देना चाहते हैं तो ठीक है. मैं खुशी-खुशी शादी करके उस इंसान के साथ अपनी पूरी जिंदगी साथ बिताने के लिए तैयार हूं.’ वर्कफ्रंट की बात करें दे डिनो जल्द ही ‘हाउसफुल 5’ में नजर आने वाले हैं. इसमें उनके साथ अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन,फरदीन खान, जैकलीन, सोनम बाजवा, नरगिस, संजय दत्त के अलावा और भी सितारे हैं. 

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt

This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited

Source link

Related posts

Leave a Reply