Uniform Civil Code, Uttarakhand 1

आमिर खान की सितारे जमीन कोटक्कर देने आ रही वेल डन सीए साहब, पहली बार पर्दे पर दिखेगी ऐसी कहानी

आमिर खान की सितारे जमीन कोटक्कर देने आ रही वेल डन सीए साहब, पहली बार पर्दे पर दिखेगी ऐसी कहानी

Well Done C.A. Sahab Film: आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म को टक्कर देने एक और फिल्म आ रही है. इस फिल्म का नाम ‘वेलडन सीए साहब’ है. कई सारी टफ एग्जाम को लेकर तो कई बार फिल्में और सीरीज बनी हैं. लेकिन ये एक ऐसी फिल्म है जिसमें दिखाया गया है सीए का एग्जाम क्रैक करना भी कोई आसान बात नहीं है. खास बात है सीए पर बनी ये भारतीय सिनेमा के 100 साल के इतिहास में ये पहली मूवी है.

बेहतरीन है ‘वेल डन CA साहब’ ट्रेलर

Uniform Civil Code, Uttarakhand 2

अहमदाबाद के कलाकारों द्वारा बनाई गई हिंदी फिल्म ‘वेल डन CA साहब’ (Well Done C.A. Sahab) 27 जून 2025 को पूरे देश में थिएटर में आएगी. इस फिल्म का हाल ही में ट्रेलर आया जो फैंस को इंप्रेस कर गया. इतना ही नहीं कई यूजर्स ने इस ट्रेलर को मास्टरपीस कहा तो किसी ने लिखा कि इसे थिएटर में देखने का अब और इंतजार नहीं हो सकता. इस कमेंट्स से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दर्शक इस फिल्म के आने का कितना बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

digital products downlaod

 ‘सितारे जमीन को’ को देगी टक्कर

‘वेलडन सीए साहब’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सीधे आमिर खान की मचअवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन को’ टक्कर देगी.  इस फिल्म में वो सपना दिखाया गया है जो हर उस शख्स के मन में होता है जब वो सीए बनना चाहता है. सीए यानी कि Chartered Accountancy. फिल्म में इस एग्जाम को क्रैक करने के पीछे स्टूडेंट्स की मेहनत लेकर जिंदगी के सारे उतार-चढ़ाव को अच्छी तरह से दिखाया गया है.

19 एपिसोड की वो धांसू सीरीज, हर पर दिमाग पर फील होगा प्रेशर, सस्पेंस और थ्रिल ऐसा उखाड़ देगा आपकी सांसें,IMDb ने दी 8.9 रेटिंग 

ये सितारे आएंगे नजर

फिल्म के लेखक और क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं CA आदित्य त्रिवेदी, जबकि निर्देशन सरवेशकुमार सिंह हैं. इस फिल्म में गोपाल दत्त, सायंदीप सेनगुप्ता, निष्मा सोनी, ज्योति कपूर, गौरव पासवाला लीड रोल में हैं. ये फिल्म भले ही बड़े बजट की मूवी नहीं है लेकिन उन छात्रों के बारे में है जो सीए की पढ़ाई करके उसका एग्जाम देने के लिए कोचिंग करते हैं.

 

 

Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt

This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited

Source link

Uniq Art Store

Related posts

Leave a Reply

Uniform Civil Code, Uttarakhand 1