
The Great Indian Kapil Show: फेमस कॉमेडियन शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए आ गया है. कपिल शर्मा इस शो के तीसरे सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं. कपिल के शो में एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू 5 साल बाद वापसी करने जा रहे हैं. हाल ही में इस शो का एक प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें सलमान खान नजर आ रहे हैं. इस प्रोमो वीडियो को देखने के बाद फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
सलमान खान ने लगाया तड़का
कपिल शर्मा का कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन इसी महीने शुरू होने जा रहा है. शो में टीम ने शानदार वापसी की है. इस शो को कपिल शर्मा ही होस्ट करेंगे. कपिल शर्मा के शो का पहला एपिसोड काफी जबरदस्त होने वाला है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, शो के पहले मेहमान सलमान खान होंगे. सलमान खान के शो में आने से हंसी का तड़का अपने आप ही लग जाएगा.
Exclusive
Megastar SalmanKhan Spitting The Facts, We Love You Salman Khan
Bhaijaan Swag & Charms BeingSalmanKhan SalmanKhan TheGreatIndianKapilShow twitter.com/LOx9y8472F
FilmyDuniya (FMovie82325) June 14, 2025
‘रात को एक टांग ऊपर आ जाती…’
हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीसरे सीजन का एक क्लिप इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान तलाक पर कुछ बोलते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब पति-पत्नी के बीच टॉलरेंस लेवल काफी खत्म हो गया है. क्लिप में सलमान खान कहते नजर आ रहे हैं कि ‘पहले एक-दूसरे के लिए त्याग करते थे, एक टॉलरेंस का फैक्टर है….अब रात को एक टांग ऊपर आ जाती है तो उसके ऊपर डिवोर्स हो जाता है. छोटी सी मिसअंडरस्टैंडिंग पर ही डिवोर्स हो जाता है और डिवोर्स के बाद आधे पैसे लेकर भी चली जाती है.’
क्लिप में हर कोई सलमान खान की बातें सुनने के बाद जोर-जोर से हंस रहे हैं और ठहाके लगा रहे हैं. कुछ लोग बात के पीछे के लॉजिक को सुनने के बाद हैरान रह जाते हैं. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन कई वजहों से खास साबित होने वाला है. इस बार शो में बतौर जज न केवल अर्चना पूरन बल्कि उनके साथ नवजोत सिंह सिद्धू भी नजर आएंगे. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का प्रीमियर 21 जून को रात 8 बजे होगा और हर शनिवार को नया एपिसोड आएगा.
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited